शिवपुरी-महाकाल तुम्हारी जय हो गीत के गीतकार नरेंद्र नोनेरिया निर्मल द्वारा एमपी प्रोडक्शन के वैनरतले गीत का निर्माण किया है। गाने को संगीत जोगेश शाक्य द्वारा दिया है। स्वर जयकुमार अलवेला, ओजस्वानी, कविता और गुिडय़ा ने दिया है, जिसका फिल्मांकन योगेश स्टूडियो शिवपुरी द्वारा किया गया है उक्त गाने के माध्यम से स्थानीय कलाकार दिव्या रजक, आस्था रजक, राधिका रजक, दीपशिखा रजक एवं सतीश कुशवाह को भी अपने नृत्य कला को प्रस्तुत करने का मोका दिया गया है। उक्त गाना शिवरात्रि पर एमपी प्रॉडक्शन गुना पर के यू ट्यूब चैनल सहित तमाम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा।
शिवपुरी-महाकाल तुम्हारी जय हो गीत के गीतकार नरेंद्र नोनेरिया निर्मल द्वारा एमपी प्रोडक्शन के वैनरतले गीत का निर्माण किया है। गाने को संगीत जोगेश शाक्य द्वारा दिया है। स्वर जयकुमार अलवेला, ओजस्वानी, कविता और गुिडय़ा ने दिया है, जिसका फिल्मांकन योगेश स्टूडियो शिवपुरी द्वारा किया गया है उक्त गाने के माध्यम से स्थानीय कलाकार दिव्या रजक, आस्था रजक, राधिका रजक, दीपशिखा रजक एवं सतीश कुशवाह को भी अपने नृत्य कला को प्रस्तुत करने का मोका दिया गया है। उक्त गाना शिवरात्रि पर एमपी प्रॉडक्शन गुना पर के यू ट्यूब चैनल सहित तमाम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा।
No comments:
Post a Comment