Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 3, 2025

ईस्टर्न हाईट्स स्कूल डायरेक्टर के घर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने बोला धावा


घर में घुसकर चुराए 80 लाख रूपये के जेवरात, चौकीदार जागा तो बनाया बंधक, बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी

शिवपुरी। थाना फिजीकल क्षेत्रांतर्गत आने वाली सिद्धेश्वर रोड़ पर संचालित ईस्टर्न हाईट्स स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के घर पर रविवार-सोमवार की रात अज्ञात हथियारबंद बदमाशो ने धावा बोलाकर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने एक ओर जहां मकान के चौकीदार की मारपीट कर बंधक बना दिया तो वहीं घर में घुसकर तलाशी के दौरान बदमाशों के हाथ घर से 80 लाख रूपये के जेवरात हाथ लग गए जिन्हें लेकर वह फरार हो गए। यहां जैसे-तैसे भवन के चौकीदार ने किसी तरह अपने आप को बंधन से मुक्त कराया और दीवार फांद कर गली में पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद घर में घुसे बदमाश फरार हो गए। घर में घुसते हुए बदमाश कैमरो में भी कैद हुए है। मामले को लेकर फिजाकल व थाना कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया और अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस जांच में जुट गई है।

सिद्धेश्वर कॉलोनी में निवास करने वाले सुबोध अरोरा ने बताया कि उनके भांजे की शादी ओरछा में थी इस कारण पूरा परिवार आरेछा गया हुआ था, घर पर उनका चौकीदार और उसकी पत्नी ही थी। रात के लगभग ढाई बजे घर के मेन गेट पर लगे कुंदे को हथियार धारी बदमाशों ने तोड़ दिया और घर के लॉन में प्रवेश कर गए। लगभग 50 मीटर चलने के बाद सुबोध आरोरा की कोठी में चौकीदार का रूम है आहट सुनने के बाद चौकीदार बाबूलाल आदिवासी जाग गया, चोरो ने सीधे उसकी मारपीट करना शुरू कर दी और उसे रस्सियो से बांध दिया और गोली मारने की धमकी देकर उसका मोबाईल भी जब्त कर लिया। घर में घुसे चोर रैकी कर रहे थे उसी समय चौकीदार बाबूलाल आदिवासी ने अपने आप को किसी तरह बंधक मुक्त कर लिया और कोठी की दीवार फलांगकर गली में पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि चौकीदार का शोर सुनकर हथियार धारी बदमाश भाग खड़े हुए। दीवार को फलागंते समय चौकीदार बाबूलाल के पैर में चोट भी आई है। बाद में चौकीदार ने भवन स्वामी सुबोध आरोरा को घटना के बाद रात 3 बजे पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद डायल 100 को कॉल कर पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया।

सीसीटीव्ही में आधा दर्जन नजर आ रहे हैं बदमाश
यहां हुई पूरी चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है, चोर संख्या में 6 दिख रहे है सभी ने अपने चेहरों पर नकाब बांध रखे थे। 2 चोरो की पीठ पर बैग भी टंगा था, चोरो कोठी के गेट तोडकर प्रवेश कर गए और दूसरी मंजिल पर स्थित कमरो में खोजबीन शुरू कर दी। चोरो को एक कमरे के बने कवर्ड में डायमंड और सोने के गहनों में मिल गए।

इनका कहना है-
मकान में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है, परिजन घर पर नहीं थे चौकीदार ने पूरी घटना बताई है, अभी विवेचना जारी है।
नवीन यादव
थाना प्रभारी, फिजीकल

No comments:

Post a Comment