आज शिवपुरी से मऊरानीपुर के लिए भगवान की निकलेगी बारात, भक्ति संगीत और श्रीकृष्ण भजनों ने बांधा समांशिवपुरी- अब तक तो अनेकों बारात मानव रूपी दूल्हे की निकलती हरेक ने देखी होंगी लेकिन भगवान की बारात निकलते हुए शहर पहली बार देखेगा जहां शहर के बीचों बीच शंकर कॉलोनी डेंगर परिवार के निज निवास से प्रात: 7 बजे भगवान श्रीकृष्ण की बारात मऊरानीपुर के लिए रवाना होगी। जहां वधू पक्ष की ओर से श्रीमती श्वेता-मनीष अग्रवाल (लल्ले) मऊरानीपुर वालों के द्वारा आगवानी की जाएगी और भगवान श्रीकृष्ण-श्रीराधा का भव्य विवाह महोत्सव वैदिक संस्कारों के साथ संपन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही विवाह उपरांत 2 मार्च को शंकर कॉलोनी में डेंगर निवास पर विवाह उपरांत भक्ति संगीत के साथ भण्डारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
बताना होगा कि ईश्वर के प्रति श्रद्धा रखने वाला शहर का समाजसेवी डेंगरे परिवार के द्वारा भव्य श्री श्री 1008 श्रीराधा-कृष्ण विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। जहां 01 मार्च को शिवपुरी से मऊरानीपुर भगवान श्रीकृष्ण की बारात जाएगी तो वहीं 02 मार्च को विवाह उपरांत भक्ति संगीत के साथ भण्डारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती कमलादेवी डेंगरे, समाजसेवी अनिल डेंगर-श्रीमती ज्योति डेंगरे संभागीय अध्यक्ष, वैश्य महासम्मेलन, अध्यक्ष चौरासी क्षेत्रीय महिला महासभा परिवार है। भगवान श्रीकृष्ण-श्री राधाजी विवाह महोत्सव के रूप में भगवान श्री श्री 1008 श्री केदारेश्वर जी महाराज जी की अनुकंपा एवं परम पूज्य माता-पिता जी कीर्तिशेष श्री नंदकिशोर डेंगरे जी के शुभ आर्शीवाद से आराध्य योगेश्वर भगवान श्रीकृष्णचन्द्र जी महाराज एवं आराध्या बृजकिशोरी राधारानी जी के रूप में भगवान श्रीकृष्ण-श्रीराधा जी का भव्य विवाह महोत्सव का आयोजन 27 फरवरी से प्रारंभ हुआ जहां कार्यक्रम की शुरूआत 27 फरवरी को हल्दी, मेंहदी एवं मण्डप के साथ हुई और आज 28 फरवरी को श्रीगणेश पूजन हुआ। इसके पूर्व मेंहदी-हल्दी के दौरान भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी शंकर कॉलोनी में किया गया।
जहां मथुरा से आए कलाकारों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण-राधा रूप में आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई तो वहीं गायक कलाकार माही म्युजिकल ग्रुप इवेंट, झांसी से आए कलाकार मंजू साहू एवं सीटू सिंह जालौन उप्र के द्वारा आकर्षक भक्तिगीतों की प्रस्तुति दी गई। संगीत के वाद्य यंत्रों पर इनका साथ ऑर्गेन पर उदय चौरसिया, पेड पर दिलीप जोशी, ढोलक पर भोगेश वैष्णव के द्वारा दिया गया। आज 01 मार्च को भव्य विवाह महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें जिला मुख्यालय शिवपुरी से प्रात: 7 बजे से भगवान श्रीकृष्ण रूप में मानकर श्रद्धालुजन विभिन्न साधनों से विवाह स्थल होटल वैलब्यू, मऊरानीपुरा के लिए प्रस्थान करेगी, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान श्रीकृष्ण का श्रीराधाजी के साथ विवाह संस्कार संपन्न किए जाऐंगें।
No comments:
Post a Comment