---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 28, 2025

स्व.श्री सुशील बहादुर अष्ठाना नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच आज



जय हो क्लब और जेएमडब्लयू ने बनाई सेमीफायनल में जगह, अब खिताबी मुकाबले पर सभी की नजर

शिवपुरी- शहर के खेल मैदान पोलोग्राउण्ड में दिवंगत पूर्व विधायक स्व.श्री सुशील बहादुर अष्ठाना स्मृति को संजोते हुए लगातार 13वीं वर्ष रात्रिकालीन नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा अनुराग अष्ठाना एवं पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती रिशिका अष्ठाना, आलोक अष्ठाना, शिवम अष्ठाना परिवार के द्वारा किया गया है। यहां क्रिकेट के खेल की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह रात्रि कालीन फटाफट नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट किया जाता है ताकि ऐसे खिलाड़ी जो क्रिकेट में रूचि रखते है उन्हें आगे बढ़ाया जाए। स्व.श्री सुशील बहादुर अष्ठाना स्मृति नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट अब अंतिम चरण में है और आज 01 मार्च को क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा जिसमें सेमीफायनल मैच जीतने वाली दो प्रमुख टीम इस मुख्य मुकाबले में शामिल होंगी।

जानकारी देते हुए स्व.श्री सुशील बहादुर अष्ठाना 13वें रात्रिकालीन नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक व आयोजक अनुराग अष्ठाना व शिवम अष्ठाना ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 22 फरवरी से प्रारंभ हुए नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए इस फटाफट क्रिकेट को देखने जनसैलाब पोलोग्राउण्ड मैदान में उमड़ रहा है। इसी क्रम में बीती रात्रि को हुए क्वार्टर फायनल मुकाबले में जय हो क्लब और यूनिक क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें जय हो क्लब ने 7 रनों से मैच जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे मुकाबले में जेएमडब्लयू ने योद्धा क्लब को 4 विकेट से मैच पराजित करते हुए अपने अगले पढ़ाव सेमीफायल में पहुंचकर खिताबी मुकाबले में पहुंचने को तैयार है। अब मुख्य मुकाबला 1 मार्च को आज फायनल के रूप में खेला जाएगा इसके पूर्व शुक्रवार की रात्रि को दो सेमीफायनल मैच खेले जाऐंगें जिसमें 8 ब्रदर्स और के.के.आर. व जय हो क्लब एवं जेएमडब्ल्यू के बीच होगा। 

इस टूर्नामेंट का सफल संचालन कॉमनटेंटर के रूप में कमल बाथम शेरा खेल विभाग कॉर्डिनेटर के द्वारा किया जा रहा है जिनका साथ अम्बरीश अग्रवाल चाचा एवं प्रतियोगिता संयोजक अनुराग अष्ठाना के द्वारा सहयोग रूप में किया जा रहा है। टूर्नामेंट में स्कोरर अभिषेक धाकड़ जबकि निष्पक्ष एम्पायरिंग का कार्य सुजीत करोसिया एवं भानु मांझी के द्वारा की जा रही है। टूर्नामेंट में सहयोगी कॉमनटेंटर के रूप में वरिष्ठ क्रिकेटर व मंच संचालक गिरीश मिश्रा मामा, विवेकवर्धन शर्मा सहित अष्ठाना परिवार के द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सभी खेल प्रेमियों से टूर्नामेंट आयोजक अष्ठाना परिवार के द्वारा आह्वान किया गया है कि रात्रि 7 बजे से पोलोग्राउण्ड मैदान में आयोजित होने वाले खिताबी मुकाबला 01 मार्च शनिवार को होना है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर खिलाड़ीयों का उत्साहवर्धन करें और सभी खेल प्रेमी शामिल हों।

No comments:

Post a Comment