4 सफाई कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के दिए आदेशशिवपुरी। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़ द्वारा वार्ड क्रमांक 5 में भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने आज प्रात: न्यूब्लॉक शिवपुरी पहुंचे जहां चिन्हित स्थलों पर सफाई कर्मचारी नदारद मिले एवं आम जनता ने सफाई ना हाने की शिकायत भी की गई। इस अवसर पर वार्ड पार्षद ओमप्रकाश जैन ओमी भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान सफाई को लेकर जनता की शिकायत पर नपाध्यक्ष एवं सीएमओ ने मौके पर सफाई दरोगा को बुलवाया और सफाई दरोगा ने उपस्थिति पंजी के साथ बताया कि वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 में चार कर्मचारी विगत एक माह से अनुपस्थित हैं और उनके द्वारा कार्यालय में अनुपस्थिति की सूचना दे दी है तथा संबंधितों को सूचना पत्र जारी किए जा चुके हैं। मौके पर ही सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से ना होने पर सफाई दरोगा को चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई। वार्ड निरीक्षण के उपरांत नपाध्यक्ष एवं सीएमओ प्रात: 10:30 बजे नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय की सभी शाखाओं में साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया।
जहां शाखाओं में झाड़ू लगना पाया गया, किन्तु पोंछा ना लगाने से मेज एवं फर्श पर धूल जमी मिली। जिस पर संबंधित 6 कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए गए। निकाय में आउटसोर्स के माध्यम से 5 कम्प्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मचारी तथा कचरा वाहन चालक कार्यरत है जिन्हें भी समय पर कार्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर पारिश्रमिक काटने के निर्देश अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा दिए गए। साथ ही सूचना पत्र जारी होने के बाद भी बिना कारण अनुपस्थित चल रहे 4 सफाई कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए। कार्यपालिका और प्रशासन की इस संयुक्त कार्यवाही से साफ सफाई की व्यवस्था में कसावट आने की उम्मीद बढ़ गई है।
No comments:
Post a Comment