शिवपुरी- थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बस स्टेन्ड पर लावारिस हालत में मिली नाबालिग 03 बर्ष की बालिका के परिजनो की तलाश कर बालिका को परिजन को सुपुर्द किया गया। बताना होगा कि बीते रोज नया बस स्टेन्ड पोहरी रोड शिवपुरी पर एक बालिका अपने माता पिता के साथ शादी मे आई थी जो गोपाल गार्डन से माता-पिता से बिछड़ गई थी जो घूमते हुये बस स्टेन्ड पोहरी रोड पर आ गई थी। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली उक्त मिली बालिका के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को बताया एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये नाबालिक बच्ची के माता-पिता को ढूंढकर बच्ची को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया। नाबालिक बालिका को देखकर उसके माता व पिता के चेहरे पर मुस्कान लौटी एवं उसके माता पिता द्वारा कोतवाली पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा कर बालिका के सकुशल बरामद कर सौंपने पर आभार जताया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. रामेन्द्र सिह चौहान, प्र.आर. राजवीरसिह, प्र.आर. मनीष पचोरी, आर. विजयनिगम की विशेष भूमिका रही।
07 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में लंबित स्थाई वारंटियो को तामील कराने जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिह राठौड की टीम द्वारा भ्रमण के दौरान स्थाई वारंटियों की धरपकड की गई जिसमें माननीय न्यायालय के प्र.क्र. 177/18 के स्थाई बारंटी महेन्द्र सिहं रावत पुत्र श्रीराम सिहं रावत निवासी हरिजन थाने के पास नवाव साहव रोड शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
बच्चों की मौत के बाद महिला से मारपीट
शिवपुरी में पड़ोसियों ने लगाया टोना-टोटका करने का आरोप, चार पर केस
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा में अंधविश्वास का मामला सामने आया है। एक परिवार के दो बच्चों की मौत के बाद पड़ोसी महिला पर टोना-टोटका करने का आरोप लगा। आरोपियों ने महिला से मारपीट की। पीडि़ता रामकुमारी उम्र 45 वर्ष ने बताया कि उसके पड़ोसी फूसा आदिवासी के दो बच्चों की एक-एक दिन के अंतर में मौत हुई थी। इसके बाद फूसा के परिवार को रामकुमारी पर टोना-टोटका करने का शक हुआ। इसके बाद मंगल आदिवासी, फूसा आदिवासी, भुजवल आदिवासी और गजनलाल आदिवासी गुरुवार को रामकुमारी के घर पहुंचे और उससे गाली-गलौज करने लगे। जब रामकुमारी ने आरोपों से इनकार किया तो चारों ने उस पर हमला कर दिया। घटना के समय पीड़िता का पति घर पर नहीं था। शाम को जब पति प्रकाश आदिवासी जंगल से लौटा, तब महिला ने छर्च थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी।
No comments:
Post a Comment