---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 21, 2025

पुलिस ने चलाया विशेष अभियान: तेज आवाज में बजा रहे दो डीजे जब्त, संचालकों पर केस दर्ज


शिवपुरी।
बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से तेज आवाज में बज रहे डीजे को जब्त किया है।

पहली कार्रवाई पोहरी चौराहे स्थित कृष्णा पैलेस के पास की। यहां तेज आवाज में बज रहे डीजे को जब्त किया गया। यह डीजे हेमंत जाटव का था, जो काली माता मंदिर के पास रहता है। दूसरा डीजे महल कॉलोनी रोड से जब्त किया गया। इसका संचालक धाकड़ कॉलोनी निवासी अमन ओझा है। दोनों डीजे संचालकों के खिलाफ मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 15 और 223 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इवेंट डीजे को वाहन क्रमांक एमपी 33 एल 2575 और केजी डीजे को वाहन क्रमांक एमपी 33 जी 1101 सहित जब्त कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि डीजे संचालकों को पहले ही समय सीमा का पालन करने की हिदायत दी गई थी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। इससे परीक्षार्थियों की पढ़ाई और शहरवासियों की शांति भंग नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment