---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 21, 2025

थाना करैरा के द्वारा दो 84 किलो गांजा जप्त कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार




गांजा बेचने वाले दो आरक्षक डी कंपनी 26 बटालियन गुना के निकले, अन्य हुए फरार, तलाश जारी

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देश, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक आई ट्वेन्टी कार क्रमांक एमपी 04 एक्स जी 4994 में गांजा लेकर दो व्यक्ति बसई से पिछोर होते हुए करैरा में गांजा बैचने के लिये आ रहे है।

जिस पर आई ट्वेन्टी कार के आगे एक अन्य कार स्विट क्रमांक एमपी 67 सी 1308 जिसमें तीन व्यक्ति बैठे है जो आई ट्वेन्टी कार के आगे आगे रैकी करती हुई चल रही है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान महुअर नदी पुल के पास गणेश घाट करैरा पर पहुंचकर बल एवं साक्षियों की मदद से चैकिंग लगायी गयी तो मुखबिर द्वारा बताये सफेद रंग की स्विट कार क्रमांक एमपी 67 सी 1308 आती हुई दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोका तो एक व्यक्ति पीछे बैठा हुआ था जो पीछे का गेट खोलकर नदी किनारे जंगल की तरफ भाग गया, दो अन्य व्यक्ति जो आगे बाली सीटों पर बैठे थे उन्हें पकड़ा उनमें उपेन्द्र पुत्र शिवराज सिंह भदौरिया उम्र 42 साल निवासी विवेक कालोनी केंट गुना हाल आरक्षक 488 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना, सुरेन्द्र अहिरवार पुत्र धीरेलाल अहिरवार उम्र 37 साल निवासी ग्राम जैतपुर थाना बसई हाल आरक्षक 691 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना शामिल रहे, साथ ही पूछताछ में भागने बाले शंकर पुत्र भैयालाल लोधी निवासी जैतपुर थाना वसई का होना बताया, 

वहीं दूसरी सफेद रंग की कार आई ट्वेन्टी क्रमांक एमपी 04 एक्स जी 4994 आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोका तो एक व्यक्ति कार के पीछे वाला गेट खोलकर नदी किनारे जंगल की तरफ भाग गया जबकि दूसरा व्यक्ति कमल सिंह राजपूत पुत्र सूरज सिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी ग्राम सिनावल थाना सोनागिर जिला दतिया पकड़ लिया गया, वहीं भागने वाला आरोपी भारत जाटव पुत्र कैलाश जाटव उर्फ पप्पू जाटव निवासी उदगवां जिला दतिया रहा। इस दौरान कार की तलाशी लेने पर कार में 42 पैकिट गांजा प्रत्येक पैकिट का वजन 02 किलो ग्राम कुल वजन 84 किलो गांजा कीमत 16  लाख 80 हजार रुपये, दो कार कीमत 18 लाख रूपये जप्त कर कुल माल 34 लाख 80 हजार रुपये जप्त कर तीनों आरोपियों गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 153/25 धारा 8/20,39 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी. विनोद छावई, उनि बीआर पुरोहित, सउनि संजय भगत, सउनि सुबोद टोप्पो, म प्रआर प्रभावती लोधी, प्रआर मोहन बघेल, आर. सुरेन्द्र सिहं रावत, आर. राधेश्याम जादौन, आर. हरेन्द्र सिंह, आर. मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर मलखान गुर्जर, आर.चालक रामअवतार सिंह, आर सतेन्द्र सिकरवार, आर सोनू श्रीवास्तव, आर गजेन्द्र शर्मा शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment