पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लाख रूपये का गांजा किया बरामद, तस्करी में उपयोग स्कूटी की जब्तशिवपुरी। देहात थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ निर्देश पर एएसपी संजीव मुले के निर्देशन व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात रत्नेश सिंह यादव के द्वारा बीती शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 7 किलो 243 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, गांजे की कीमत करीब 1 लाख 5 हजार रुपए है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
पुलिस थाना देहात परिसरमें आयेाजित प्रेसवार्ता कर देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पुरानी प्याज मंडी के पास नोन कोल्हू पुलिया पर गांजा बेचने की फिराक में खड़ा था। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। यहां दबिश देकर पुलिस ने दतिया जिले के पंचशील नगर निवासी आशीष भट्ट (30) को गिरफ्तार कर उसके पास से स्कूटी जिससे वह गांजा खपाने शिवपुरी आया हुआ था को जब्ती में लेकर 7 किलो 243 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है।
टीआई ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी कब से इस अवैध धंधे में शामिल था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस गांजा तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात रत्नेश सिंह यादव के साथ उनि जे.बी.सिंह बैस, उनि प्रियंका शुक्ला, प्रआर विनय सिंह, प्रआर. सुनील भार्गव,प्र.आर.सुरेन्द्र दुबे,आर, दिनेश सिंह, आर. बदन सिंह धाकड, आर. ऋषभ करारे, आर. रणवीर शर्मा, आर. राघवेन्द्र,आर. मनोज कुमार,महिला आर. शिल्पी गुप्ता थाना देहात की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment