शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर प्रशांत कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में बीती शाम के समय थाना प्रभारी खनियाधाना सुरेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रिछाई कफार कच्ची रास्ता पर बिजली के खंभा के पास एक व्यक्ति जो कट्टा खुर्शे हुए किसी गम्भीर बारदात करने की नियत से खडा हुआ है, तब फोर्स के द्वारा मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेरकर पकडा। युवक सोनू जाटव पुत्र बालकिशन जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम कफार थाना खनियांधाना निकला जिसके पास से तलाशी के दौरान एक 315 बोर का देशी कट्टा लोहे का खुर्शे मिला एवं बांयी तरफ जेब में एक जिंदा राउण्ड मिला। आरोपी सोनू जाटव से उक्त कट्टा एवं जिंदा राउण्ड रखने के बारे मे लायसेंस चाहा तो न होना बताया। पुलिस ने आरोपी सोनू जाटव के विरूद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते जुए कट्टा एवं राउण्ड जप्त किया। इस कार्यवाही में निरी. सुरेश शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि रामसिंह भिलाला, आर. देवेश जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर प्रशांत कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में बीती शाम के समय थाना प्रभारी खनियाधाना सुरेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रिछाई कफार कच्ची रास्ता पर बिजली के खंभा के पास एक व्यक्ति जो कट्टा खुर्शे हुए किसी गम्भीर बारदात करने की नियत से खडा हुआ है, तब फोर्स के द्वारा मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेरकर पकडा। युवक सोनू जाटव पुत्र बालकिशन जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम कफार थाना खनियांधाना निकला जिसके पास से तलाशी के दौरान एक 315 बोर का देशी कट्टा लोहे का खुर्शे मिला एवं बांयी तरफ जेब में एक जिंदा राउण्ड मिला। आरोपी सोनू जाटव से उक्त कट्टा एवं जिंदा राउण्ड रखने के बारे मे लायसेंस चाहा तो न होना बताया। पुलिस ने आरोपी सोनू जाटव के विरूद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते जुए कट्टा एवं राउण्ड जप्त किया। इस कार्यवाही में निरी. सुरेश शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि रामसिंह भिलाला, आर. देवेश जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment