बैराड़ में पहली बार प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन के पंजीयन प्रारंभ, जोर-शोर तैयारियां में जुटे सदस्यशिवपुरी। जिले के बैराड क्षेत्र से है जहा प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 अप्रैल 2025 को बैराड़ के गोल पहाडयि़ा पर सूरी के पीछे स्थित हनुमानजी जी के मंदिर प्रांगण मे आयोजित होगा। सम्मेलन को लेकर समीति के सदस्यों द्वारा पूर्व में बैठक आयोजित कर 22 फरवरी से पंजीयन करना तय किया था। सम्मेलन को लेकर पंजीयन प्रारंभ हो चुके है जोकि बैराड़ के बरोद रोड पर स्थित प्रजापति क्लीनिक पर किए जा रहे है। बैराढ़ क्षेत्र से ही नही अन्य स्थानों से भी विवाह सम्मलेन में वर व वधु पक्ष की ओर से पंजीयन किए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार दक्ष प्रजापति समाज कल्याण एवं जनकल्याण समीति के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन को लेकर मीडिया प्रभारी प्रिंस प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि बैराड़ में प्रजापति समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होना समाज के उन परिवारों के लिए बहुत ही लाभदायक है जिनकी आर्थिक व पारिवारिक स्थिति ठीक नही है। समीति के द्वारा उन कन्याओं के माता-पिता नहीं है उनके विवाह का सारा खर्च समीति उठा रही है इसके अलावा भी बहुत कम राशि रखकर पंजीयन किए जा रहे है।
प्रिंस प्रजापति ने बताया कि बीते 22 फरवरी से पंजीयन प्रारंभ किए जा चुके है और अब तक वर-वधु की ओर से 30 पंजीयन किए जा चुके है और लगातार पंजीयन हो रहे है जिससे प्रतीत होता है कि बैराड़ में प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होना समाज के लिए बहुत ही लाभदायक है। बताया कि बैराड़ ही नहीं पोहरी, धोवनी, विजयपुर, कोलारस, मोहना, शिवपुरी सहित कई स्थानों से पंजीयन किए जा चुके है और सम्मेलन विराट स्वरूप लेता जा रहा है। श्री प्रजापति ने बताया कि समाज व समीति के सदस्यों में सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह है और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सभी सम्मेलन की तैयारियों में जुटे है।
No comments:
Post a Comment