---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 20, 2025

मप्र शिक्षक संघ की महिला पदाधिकारियों से अभद्रता करने वाले सहायक आयुक्त पर एफआईआर हो दर्ज


श्योपुर में हुई घटना को लेकर शिवपुरी में आक्रोश, मप्र शिक्षक संघ हुआ मुखर

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के समीपस्थ श्योपुर जिले में 12 मार्च को मप्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों जिनमें महिला पदाधिकारी भी शामिल थीं, के साथ अभद्रता करने वाले ट्राइवल के प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीलाल राम मीणा पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग संघ की शिवपुरी इकाई ने की है और इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की है। जिलाध्यक्ष वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि 12 मार्च को श्योपुर जिले की नवनिर्वाचित मप्र शिक्षक संघ की इकाई जब जिले के अधिकारियों से समस्याओं के निराकरण के संबंध में मिल रही थी। 

इस दौरान जब सहायक आयुक्त मीणा से मिलने पहुंचे तो उनके द्वारा महिला पदाधिकारियों से अभद्रता की गई। यहां तक कि संगठन को फर्जी तक कहा गया। जिला मीडिया प्रभारी नीरज सरैया ने कहा कि शिक्षकों के साथ अशोभनीय, अभद्रतापूर्व व्यवहार संपूर्ण शिक्षक समाज के लिए चिंताजनक है और यह घटना बताती है कि श्योपुर जिले के शिक्षक कितनी अपमानजनक स्थिति में कार्य कर रहे होंगे। शिक्षक संघ की शिवपुरी इकाई ने मीणा के इस व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से उक्त अधिकारी को तत्काल हटाकर सख्त कार्यवाही की मांग की है। मांग करने वालों में मप्र शिक्षक संघ के जिला सचिव अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप सिंह परिहार, रोहित मेहते, नीरज बंसल, विपिन पचौरी, बलवीर सिंह तोमर, भरत धाकड़, गिर्राज कुशवाह, शिवकुमार श्रीवास्तव, इंदु पाराशर, प्रज्ञा मौर्य, श्वेता गुप्ता, कल्पना शर्मा आदि शामिल हैं।

No comments: