---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, April 12, 2025

25 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार


पाम पार्क से 102 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त,एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज

शिवपुरी। शिवपुरी में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस ने गुना जिले से आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 102.54 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इसकी कीमत बाजार में करीब 25 लाख रुपए है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ को मेडिकल कॉलेज के सामने पाम पार्क तिराहे की सूचना मिली थी। वहां एक युवक संदिग्ध हालत में बाइक के साथ खड़ा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

जब्त स्मैक की कीमत करीब 25.60 लाख
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान नीरज राणा के रूप में बताई। वह गुना जिले के मृगवास थाना क्षेत्र के दस्याखेड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो भारी मात्रा में स्मैक मिली। पुलिस ने स्मैक और बाइक को जब्त कर लिया है। दोनों की कुल कीमत करीब 25.60 लाख रुपए आंकी गई है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया है। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है। पुलिस बाहर से आने वाले नशा तस्करों पर विशेष नजर रख रही है।

No comments: