---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 28, 2025

राष्ट्रीय कवि संगम ने पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि


शिवपुरी-
पहलगाम में इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ पूछ कर मारे गए निर्दोष हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कवि संगम शिवपुरी द्वारा जिलाध्यक्ष सुकून शिवपुरी के संयोजन में व राजेन्द्र जैन राजमाया  की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित हुए कवियों, गायकों व पत्रकारों द्वारा एक सुर में इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों द्वारा की गई निर्दोष हिन्दु पर्यटकों की हत्याओं की घोर भर्त्सना की गई। इस संबंध में सभी ने अपना अपना गहरा आक्रोश व्यक्त किया और आतंकवादियों व उनके संरक्षक पाकिस्तान को अब की बार ऐसा कड़ा सबक सिखाने की मांग की कि इतिहास बन जाए और उनकी पीढयि़ां सदियों तक याद करके रोएं। 

इस अवसर पर समाजसेवी राजेन्द्र जैन राजमाया ने कहा कि शिवपुरी में सभी समुदायों में हमेशा से ही आपसी भाईचारा व एकता रही है और सभी समुदायों ने इस घटना की भर्त्सना भी की है। इस समय पूरा भारत एकजुट है। सुकून शिवपुरी ने कहा कि हिंदुओं को बचाने के प्रयास में एक जांबाज़ मुस्लिम नोंजवान भी शहीद हुआ है, जिससे यह सिद्ध होता है कि जिहादी किसी के सगे नहीं होते। कोई राजनीति न करें, सेना का हौसला बढ़ाएं और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को दें। इस दौरान पहलगाम में मारे गए शहीदों की याद में सभी ने कैण्डिल जलाए और दो मिनट के लिए मौन धारण कर मृतकों की आत्माओं को शांति प्रदान करने और उनके परिजनों को यह असीम दु:ख सहन की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में राजेन्द्र जैन राजमाया, सुकून शिवपुरी, त्रिलोचन जोशी, अवधेश सक्सेना, राम पंडित, आरती जैन, संगीता श्रीवास्तव, मुकेश आचार्य, नीरज खरे, शैलेन्द्र जैन, जैकी खान, हरीश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र साहू, पंकज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व आभार राम पंडित ने व्यक्त किया।

No comments: