---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 20, 2025

अभिजीत की फिल्म वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट के लिए चयनित


शिवपुरी-
समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में फैली प्रतिभाओं के योगदान से मीडिया एवं एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने के लिए वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 बेब्स 2025 का आयोजन मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में 1 मई 2025 से 4 मई 2025 तक होने जा रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव्स की लहर को घर-घर पहुंचाने का आव्हान क्रिएट इन इंडिया के संदेश के साथ किया है। इसी क्रम में मीडिया एंड एंटरटेनमेंट क्षेत्र के देश भर की प्रतिभाओं से उनकी प्रस्तुतियों को आमंत्रित किया गया था जिसमें शिवपुरी के अभिजीत सक्सेना ( कंसलटेंट, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय) ने अपनी स्टोरी पर अराइज अवेक एनीमेशन फिल्म भेजी थी जिसे वेव्स में प्रदर्शन हेतु अंतिम रूप से चयनित किया गया है । वरिष्ठ साहित्यकार अवधेश के पुत्र अभिजीत की इस उपलब्धि पर शिवपुरी गौरवान्वित है । शिवपुरी के मीडिया एवं एंटरटेनमेंट से जुड़े साथियों के साथ पत्रकारों, जन प्रतिनिधियों, साहित्यकारों, संगीत साधकों, शिक्षकों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, मित्रों एवं परिजनों ने बधाई और शुभकामनाएँ दीं हैं।

No comments:

Post a Comment