शिवपुरी- सावन कृपाल रूहानी मिशन के तत्वाधान में गत दिवस जिला मुख्यालय स्थित बाबू क्वार्टर पर गुजरात से पधारे प्रभु जी के प्रवचन हुए जिसमें फरमाया कि प्यारे भाई बहनों यहां पूर्ण महापुरुष स्वामी शिव दयाल सिंह महाराज की वाणी है, मित्र तेरा कोई नहीं संघीयन मै पड़ा कियू सौवें इन ठगीयन में स्वामी जी महाराज ने अपनी वाणी में फरमाया कि हमारा इस संसार में कोई मित्र नहीं है हमारे रिश्तेदा, दोस्त मित्र यार यहां अगले जन्म के कर्जदार है, वह अपना कर्जा लेने के लिए आए है, सच्चा मित्र जो हमको प्रभु के साथ जोड़े और नाम के साथ जोड़कर अंतर में प्रभु के दर्शन कराए वह हमारे कर्मों का बोझ उठाए और धर्मराज के दरबार से हमारा हिसाब किताब फाड़े और अपने हाथ में आत्मा की डोर लेवे और गरीबी अमीरी सुख दुख में साथ देवे, ऐसा शुभचिंतक बही हमारा सच्चा मित्र है वाकी दुनिया के जितने मित्र है, दोस्त है वह अपना कर्जा लेने आए है, सच्चा सतगुरु नामदान देकर अंतर में दसवां दरवाजा खोल दे, वही सच्चा सतगुरु है। जिसमें उन्होंने बताया संत राजिंदर सिंह जी महाराज भिंड आने वाली दिनांक 10 अप्रैल 2025 को मेडिकल कॉलेज ग्राउंड मेला ग्राउंड के सामने भिंड में पधार रहे है जिसमें 7 बजे सत्संग और 9 बजे गुरु दीक्षा का कार्यक्रम होगा।
शिवपुरी- सावन कृपाल रूहानी मिशन के तत्वाधान में गत दिवस जिला मुख्यालय स्थित बाबू क्वार्टर पर गुजरात से पधारे प्रभु जी के प्रवचन हुए जिसमें फरमाया कि प्यारे भाई बहनों यहां पूर्ण महापुरुष स्वामी शिव दयाल सिंह महाराज की वाणी है, मित्र तेरा कोई नहीं संघीयन मै पड़ा कियू सौवें इन ठगीयन में स्वामी जी महाराज ने अपनी वाणी में फरमाया कि हमारा इस संसार में कोई मित्र नहीं है हमारे रिश्तेदा, दोस्त मित्र यार यहां अगले जन्म के कर्जदार है, वह अपना कर्जा लेने के लिए आए है, सच्चा मित्र जो हमको प्रभु के साथ जोड़े और नाम के साथ जोड़कर अंतर में प्रभु के दर्शन कराए वह हमारे कर्मों का बोझ उठाए और धर्मराज के दरबार से हमारा हिसाब किताब फाड़े और अपने हाथ में आत्मा की डोर लेवे और गरीबी अमीरी सुख दुख में साथ देवे, ऐसा शुभचिंतक बही हमारा सच्चा मित्र है वाकी दुनिया के जितने मित्र है, दोस्त है वह अपना कर्जा लेने आए है, सच्चा सतगुरु नामदान देकर अंतर में दसवां दरवाजा खोल दे, वही सच्चा सतगुरु है। जिसमें उन्होंने बताया संत राजिंदर सिंह जी महाराज भिंड आने वाली दिनांक 10 अप्रैल 2025 को मेडिकल कॉलेज ग्राउंड मेला ग्राउंड के सामने भिंड में पधार रहे है जिसमें 7 बजे सत्संग और 9 बजे गुरु दीक्षा का कार्यक्रम होगा।
No comments:
Post a Comment