कथा यजमान परिजनों को भेंट किया श्रीराम दरबार स्मृति चिह्नशिवपुरी- समाजसेवा और जनसेवा के कार्यों में अग्रणीय रहने वाले सेवा भावी संगठन अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेशप्रताप सिंह (बॉबीराजा) के द्वारा जिले के दिनारा क्षेत्र में निवास करने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश यादव फौजी के बड़े भाई उप्र झांसी के ग्राम डंगरवाह निवासी रहीश यादव के मुख्य यजमान के रूप में आयोजित श्रीराम कथा स्थल पर पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त किया और यहां इस आयोजन में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति प्राप्त की। इस अवसर पर कथा व्यास परम पूज्य श्री शाश्वत जी महाराज और कथा के यजमान रहीश यादव को अखिल भारतीय जानकी सेना के प्रतीक चिन्ह श्रीराम दरबार भेंट कर इस पुण्य आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। साथ ही अभा जानकी सेना संगठन महासचिव नरेशप्रताप सिंह (बॉबीराजा)ने श्रीरामकथा में धर्मलाभ प्राप्त करते हुए आह्वान किया कि भगवान श्रीराम और मां जानकी की भक्ति हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।
कथा यजमान परिजनों को भेंट किया श्रीराम दरबार स्मृति चिह्नशिवपुरी- समाजसेवा और जनसेवा के कार्यों में अग्रणीय रहने वाले सेवा भावी संगठन अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेशप्रताप सिंह (बॉबीराजा) के द्वारा जिले के दिनारा क्षेत्र में निवास करने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश यादव फौजी के बड़े भाई उप्र झांसी के ग्राम डंगरवाह निवासी रहीश यादव के मुख्य यजमान के रूप में आयोजित श्रीराम कथा स्थल पर पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त किया और यहां इस आयोजन में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति प्राप्त की। इस अवसर पर कथा व्यास परम पूज्य श्री शाश्वत जी महाराज और कथा के यजमान रहीश यादव को अखिल भारतीय जानकी सेना के प्रतीक चिन्ह श्रीराम दरबार भेंट कर इस पुण्य आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। साथ ही अभा जानकी सेना संगठन महासचिव नरेशप्रताप सिंह (बॉबीराजा)ने श्रीरामकथा में धर्मलाभ प्राप्त करते हुए आह्वान किया कि भगवान श्रीराम और मां जानकी की भक्ति हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।
No comments:
Post a Comment