शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ के द्वारा अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया और इस रक्तदान में थैलेसीमिया बच्चो को ब्लड उपलब्ध कराया गया, जिसमें स्वयं अमित गोयल सेठ ने अपना 26वीं बार ब्लड डोनेट किया, साथ ही जितेंद्र मित्तल ने भी अपने जन्मदिवस पर रेयर नेगेटिव ब्लड दिया। जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी साल में 3 कैम्प लगती है और आवश्यकता पडऩे पर जरूरत मंद मरीजों को भी हर समय ब्लड उपलब्ध कराती है। अमित गोयल सेठ ने अपने परिवार के साथ गऊ शाला पहुंचकर भी गौमाता को हरा चारा चुनी और डॉग हो को ब्रेड दूध खिलाकर जन्म दिवस मनाया, साथ में सभी के साथ केक काटते हुए जन्म दिवस की खुशियां मनाई। रक्तदान शिविर में सभी रक्तवीरों का जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की ओर से ब्लड बैंक टेक्निशन और साथ में ब्लड बैंक स्टाफ का भी सम्मान किया गया।
शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ के द्वारा अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया और इस रक्तदान में थैलेसीमिया बच्चो को ब्लड उपलब्ध कराया गया, जिसमें स्वयं अमित गोयल सेठ ने अपना 26वीं बार ब्लड डोनेट किया, साथ ही जितेंद्र मित्तल ने भी अपने जन्मदिवस पर रेयर नेगेटिव ब्लड दिया। जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी साल में 3 कैम्प लगती है और आवश्यकता पडऩे पर जरूरत मंद मरीजों को भी हर समय ब्लड उपलब्ध कराती है। अमित गोयल सेठ ने अपने परिवार के साथ गऊ शाला पहुंचकर भी गौमाता को हरा चारा चुनी और डॉग हो को ब्रेड दूध खिलाकर जन्म दिवस मनाया, साथ में सभी के साथ केक काटते हुए जन्म दिवस की खुशियां मनाई। रक्तदान शिविर में सभी रक्तवीरों का जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की ओर से ब्लड बैंक टेक्निशन और साथ में ब्लड बैंक स्टाफ का भी सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment