---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, June 12, 2025

युवा सपनो को मिले गति, ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे मिले उन्नति, का सपना करें साकार : अमित मिश्रा



खेल परिसर में मिलेगा नि:शुल्क ऑटोमोबाईल का प्रशिक्षण, प्रवेश प्रारंभ, प्रशिक्षण बाद मिलेगा रोजगार

शिवपुरी- खेल और युवा कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार एवं वी ई कमर्शियल व्हीकल (आयशर) एवं पैन आईआईटी की संयुक्त पहल जिसका संचालन 2016 से श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में किया जा रहा है। जिसे कल्याण गुरुकुल शिवपुरी के नाम से भी जानते है।

 इसका मुख्य उद्देश्य समस्त मध्य प्रदेश राज्य के बेरोजगार एवं वंचित युवाओं को सफल तकनीकी आवासीय प्रशिक्षण के द्वारा जिसमे आटोमोटिव टेक्नीशियन, ड्राइविंग ट्रेनिंग फोर व्हीलर, बेसिक कंप्यूटर कोर्स जिसकी प्रशिक्षण अवधि तीन महीना है प्रशिक्षण के दौरान रहने एवं खाने की सुविधा रहेगी साथ ही भारत की नामी कंपनियों में नियोजित किया जाता है जिससे उनके कौशल और आजीविका को उन्नत बनाया जा सके। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ये छात्र आयशर प्लांट (पीथमपुर) इंदौर से ओजेटी (ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम) के लिए जाएंगे, जहां उन्हें 12000/- रुपए प्रति माह का वेतन मिलेगा, पीएफ एवं ईएसआई की सुविधा उम्र 18 से 26 वर्ष योग्यता कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य होगा। 

ओजेटी कार्यक्रम पूरा करने के बाद, इन उम्मीदवारों को देश भर के विभिन्न ऑटो डीलरों और कंपनियों में रखा जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्था प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि युवा सपनो को मिले गति ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे मिले उन्नति इसी ध्येय के साथ प्रशिक्षण से संबंधित अधिक जानकारी एवं प्रशिक्षण में शामिल होने श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी, अम्बेडकर कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी पर अमित कुमार मिश्रा मो.7987544541,9755139336 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments: