कै. श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया (अम्मा महाराज) समिति ने किया आयोजनशिवपुरी-मप्र शासन की पूर्व कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के जन्मदिवस के अवसर पर कै. श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया (अम्मा महाराज) समिति, शिवपुरी के तत्वाधान में स्थानीय अस्पताल चौराहा स्थित बालगृह आश्रम पहुंचकर सेवा कार्य किया गया। इस दौरान बालगृह में रहने वाले बच्चों को जरूरी सामग्री विततिर की गई। इस अवसर पर कै. श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी (अम्मा महाराज) समिति, शिवपुरी के अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि अंचल की प्रणेता व हम सब की प्रेरणास्रोत, प्रदेश की पूर्व वरिष्ठ केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया (महाराज साहब) के जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा कार्य करते हुए बाल ग्रह में निवासित बच्चों के मध्य शिक्षा से संबंधित दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की गई। जिसमें बच्चों को आवश्यक सामग्री पेन, डायरी, कॉपी व अन्य सामग्री शामिल रही। इस अवसर पर सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए संस्था के सौरभ सांखला, विष्णु सोनी, गजेन्द्र शास्त्री, मीडिया प्रभारी केबी शर्मा लालू व राजू शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कै. श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया (अम्मा महाराज) समिति ने किया आयोजनशिवपुरी-मप्र शासन की पूर्व कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के जन्मदिवस के अवसर पर कै. श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया (अम्मा महाराज) समिति, शिवपुरी के तत्वाधान में स्थानीय अस्पताल चौराहा स्थित बालगृह आश्रम पहुंचकर सेवा कार्य किया गया। इस दौरान बालगृह में रहने वाले बच्चों को जरूरी सामग्री विततिर की गई। इस अवसर पर कै. श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी (अम्मा महाराज) समिति, शिवपुरी के अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि अंचल की प्रणेता व हम सब की प्रेरणास्रोत, प्रदेश की पूर्व वरिष्ठ केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया (महाराज साहब) के जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा कार्य करते हुए बाल ग्रह में निवासित बच्चों के मध्य शिक्षा से संबंधित दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की गई। जिसमें बच्चों को आवश्यक सामग्री पेन, डायरी, कॉपी व अन्य सामग्री शामिल रही। इस अवसर पर सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए संस्था के सौरभ सांखला, विष्णु सोनी, गजेन्द्र शास्त्री, मीडिया प्रभारी केबी शर्मा लालू व राजू शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment