---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 9, 2025

हरित वातावरण को लेकर सेवा भारती परिसर में जिला गल्ला दलाल एसोसिएशन ने किया पौधरोपण






पौधरोपण के साथ उन्हें संरक्षण देने का लिया संकल्प

शिवपुरी- वर्षाकाल के मौसम में बारिश के जल को सहेजते हुए जिला गल्ला दलाल एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय फतेहपुर स्थित सेवा भारती छात्रावास परिसर में एसोसिएशन के द्वारा मुख्य अतिथि पवन शर्मा सरस्वती विद्यापीठ स्कूल प्रबंधक के सानिध्य में पौधरापेण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के दर्जन भर से अधिक पौधों का रोपण यहां किया गया। 

इस पौधरोपण कार्यक्रम में जिला गल्ला दलाल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश गोयल रजत के द्वारा अपने सभी साथियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया और सभी को यह संकल्प दिलाया कि एसोसिएशन का हरेक पदाधिकारी व सदस्यजन अपने-अपने घर, दुकान अथवा आसपास ऐसा वातावरण जहां रोपे जाने वाले पौधे को पर्याप्त खाद-पानी और सुरक्षा की उपलब्धता हो वहां पौधे अवश्य रोपें और प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर जिला गल्ला दलाल एसोसिएशन के राधेश्याम गुप्ता उपाध्यक्ष, आलोक गुप्ता उपाध्यक्ष, वीरेंद्र गोयल महामंत्री, अजय गुप्ता सह मंत्री, सौरभ अग्रवाल कोषाध्यक्ष, नवीन जैन प्रचार मंत्री, विवेक गुप्ता सदस्य, वीरेंद्र गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, आनंद कुमार गोयल, जय नारायण वरिष्ठ सदस्य, नीरज शर्मा, जे के जैन, पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, पवन जी, राजू, अभिषेक गोयल, भरत अग्रवाल, आदि मौजूद रहे जिन्होंने पौधरोपण करते हुए खाद-पानी देकर पौधों को सुरक्षा प्रदाय की। 

इस अवसर पर संस्था के ही नरेन्द्र गुप्ता के द्वारा अपने पूज्य पिताजी स्व.श्री रामजी लाल कंसल ख्यादा वालो की स्मृति में एक आम का पौधा रोपा गया और इस पौधे के रोपने से लेकर बड़े होने तक की जिम्मेदारी स्वयं के द्वारा लिए जाने का संकल्प भी यहां लिया गया। इस दौरान अर्जुन सिंह शिवपुरी श्योपुर प्रभारी सेवा भारती, सेवा भारती छात्रावास अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति, सेवा भारती संस्था अध्यक्ष ओम बंसल, महेन्द्र भारद्वाज सचिव, प्रमोद पांडे कोषाध्यक्ष, नगर सह संघ संचालक, गोपाल सिंघल सदस्य मीसा बंदी, नरेंद्र गुप्ता नगर सचिव, मुकेश कर्ण अधीक्षक, डॉक्टर अमर सिंह मांझी चिकित्सक व महिला सदस्य अंजली भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद रहे।

No comments: