---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 9, 2025

भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के स्थापना दिवस पर 5 दिवसीय सेवा सप्ताह हुआ प्रारंभ




संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ आज मनाया जाएगा गुरूपूर्णिमा महोत्सव, सेवा सप्ताह के दूसरे दिन किए फल वितरण  

शिवपुरी- संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के प्रमुख उद्देश्यों को लेकर कार्यरत समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा संस्था के स्थापना दिवस पर 5 दिवसीय सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरूआत स्थानीय श्रीचिंताहरण मंमदिर पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ हुई।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष एड.शैलेन्द्र समाधिया व संस्था सचिव पुनीत जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि सेवा प्रकल्प प्रमुख राजेश सिंघल के साथ मिलकर सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें संस्था के सेवा सप्ताह की शुरूआत संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ हुई और कार्यक्रम के संयोजक हेमंत गुप्ता रहे, इसके साथ ही सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय पहुंचकर प्रात:8:30 बजे अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेवा की गई और समस्त संस्था पदाधिकारी व सदसयों के द्वारा मरीजों को फल वितरित किए गए। इस सेवा कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार बिन्दल रहे। 

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एड. शैलेन्द्र समाधिया, सचिव पुनीत जैन के द्वारा  सर्वप्रथम पूजन किया गया तत्पश्चात सुंदरकाण्ड पाठ हुआ। इस भव्य आयोजन में संस्था के प्रमुखजनों कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल,विपिन शर्मा,डॉ राजेन्द्र गुप्ता,राजेश सिंघल,अशोक गोयल, सुरेन्द्र साहू, वीरेन्द्र शर्मा,संजीव जैन, सतीश शर्मा,सुरेश महाजन,बृजेश शर्मा,मुकेश जैन,मनोज अग्रवाल, रवी सोनी, सतीश निगम,गिर्राज गोयल,दिनेश जैन, राजीव शर्मा ,पंकज गुप्ता,रवि सोनी, हेमन्त गुप्ता,अंकुर चतुर्वेदी महिलाओं में श्रीमती सरला वर्मा, श्रीमती स्नेहलता शर्मा, डॉ श्रीमती रीता गुप्ता, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती मंजू अरोरा, श्रीमती सीमा समाधियां, श्रीमती खुशबू जैन, श्रीमती संध्या शर्मा, श्रीमती संगीता गर्ग, श्रीमती मंजू गुप्ता, श्रीमती कीर्ति अग्रवाल आदि मौजूद रहीं। जिन्होंने मिलकर सुन्दरकाण्ड पाठ किया। 

इस पांच दिवसीय सेवा सप्ताह के रूप में आज 10 जुलाई को भव्य गुरूपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें अपने गुरूजनों का स्मरण करते हुए महाकाल मोटर्स, राकेश ड्रीम सिटी के सामने, गोपालजी मोटर्स के पास, शिवपुरी पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन दोप.2 बजे से किया गया है। इस सेवा कार्यक्रम के संयोजक मुकेश जैन होंगें। संस्था के सेवा सप्ताह की शुरूआत के अवसर पर समस्त उपस्थितजनों के प्रति संस्था सचिव पुनीत जैन के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

No comments: