बीमारी फैलने का अंदेशा, स्वच्छता को धता बताने वाले संबंधितों के विरूद्ध की जाए कार्यवाहीशिवपुरी-नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रं.17 लुधावली के कब्रिस्तान मार्ग पर बीते कई दिनों से दुर्गंन्ध युक्त गंदगी को लगातार फेंका जा रहा है और जब ऐसा करने वालों को रोका जाता है तो वह नगर पालिका के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते हुए मौके पर ही जान-बूझकर गंदगी डालकर भाग खड़े होते है। इस तरह सरेआम मटन-चिकन की दुर्गंध युक्त डाली जाने वाली गंदगी से यहां से गुजर रहे नागरिक व वार्डवासी परेशान है और यहां बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में स्वच्छता को धता बताने वाले ऐसे लोग जो यहां इस तरह की गंदगी को कचरे के रूप में डाल रहे है उन्हें चिह्नित करते हुए कार्यवाही की जाए।
इसी दौरान जब बुधवार को स्थानीय वार्ड पार्षद राजा यादव कब्रिस्तान मार्ग से गुजर रहे थे कि तभी एक युवक के द्वारा एक नीले से ड्रम में चिकन-मटन की गंदगी को यहां डाला जा रहा था और जब उसे ऐसा करने से मना किया तो वह नहीं माना और जबरन यहां गंदगी डालकर मौके से भाग खड़ा हुआ। तत्काल इस तरह गंदगी फैलाए जाने को लेकर पार्षद राजा यादव के द्वारा नगर पालिका सीएमओ ईशांक धाकड़ को शिकायत दर्ज कराई गई और इस तरह गंदगी डालने वाले लोगों को चिह्नित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की। नपा सीएमओ ने जल्द ही इस मामले में औचक निरीक्षण करते हुए कब्रिस्तान मार्ग पर फैलाई जाने वाली गंदगी को डालने वालों को चिह्नित किया जाएगा और संबंधित दोषी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment