---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 1, 2025

अभा जानकी सेना संगठन के द्वारा बैराढ़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड सुंदरकाण्ड टीम का किया सम्मान



शिवपुरी
-अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के तत्वाधान में बैराड में हुए तृतीय वर्ल्ड रिकॉर्ड सुंदरकांड आयोजन की सफलता पर शनिवार को संगठन द्वारा बैराड़ इकाई सदस्यों और शिवपुरी इकाई के दायित्ववान सदस्यों और महिला सदस्यों का प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।

जानकारी देते हुए अभा जानकी सेना संगठन महासचिव नरेशप्रताप ङ्क्षसह (बॉबीराजा)ने बताया कि वल्र्ड रिकॉर्ड सुंदरकाण्ड का भव्य आयोजन शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले बैराढ़ नगर में आयोजन किया गया जिसमें हजारों जानकी सेना साथियों ने मिलकर संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ किया। इस भव्य आयोजन की सफलता पर बैराढ़ में हुए वल्र्ड रिकॉर्ड सुंदरकाण्ड टीम का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस किया गया जिसमें अतिथि के रूप में शामिल हुए संगठन के मुख्य संस्थापक त्रिलोक चंद अग्रवाल, अजय शंकर भार्गव, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, जनपद अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के महंत रिंकू महाराज, राजेंद्र मेमोरियल स्कूल संचालक राजकुमार शर्मा, देव पाराशर जिनका संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने माल्यार्पण अभिनंदन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रावत ने उपस्थित जानकी सैनिकों के परिश्रम, समर्पण, त्याग की सराहना की और कहा संगठन हर एक महा आयोजन एक नए बड़े आयोजन की नींव रखता है और विश्व शांति के लिए किए जा रहे सुंदरकांड आयोजन में शामिल सदस्य एक विश्व शांति दूत कहलाया जाता है। जानकी सेना संगठन साढ़े 10 वर्षों से निरंतर प्रत्येक शनिवार देश से लेकर विदेश तक 166 इकाईयों में सामूहिक सुंदरकांड आयोजन चला रहा है।

No comments: