---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 17, 2025

अपना घर गौशाला पर गौमाताओं के लिए अद्भुत 56 भोग लगा दरबार







तुलादान कर खाद्य सामग्री से गौसेवकों ने की गौसेवा

शिवपुरी-शिवपुरी के इतिहास में पहली बार गौमाता के अद्भुत 56भोग का कार्यक्रम अपनाघर गौशाला पर गौसेवकों द्वारा आयोजित किया गया। शहर के मध्य अपना घर गौशाला परिसर में रविवार को गौमाता के 56 भोग कार्यक्रम का आयेाजन किया गया जिसमें अपना घर गौशाला संचालक रमेशचंद्र अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता (सेठ) के द्वारा संस्था पदाधिकारी व सदस्यो के साथ मिलकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अनूठा 56भोग गौमाता दरबार सजाया और इस भोग को गौमाताओं को परोसा गया। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य यजमान सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता वनस्थली, समाजसेवी अजय जैन चौधरी, कैट प्रदेश उपा. पवन कुमार जैन (पीएस), अशोक अग्रवाल डेयरी वाले, सचिन जैन पत्तेवाले, रामप्रकाश नीखरा, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता (तिघरी), कपिल गुप्ता लुकवासा वाले, शिवशंकर सेठ, श्रीमती बबीता संजू जैन (पत्तेवाले), लवलेश जैन चीनू एवं मोनू प्रधान एवं कपिल सहगल छप्पन भोग सिर पर रहे सर्वप्रथम कृष्ण भगवान की पूजा कर उनको गोलोक का भ्रमण समाजसेवियों और गौसेवकों, डॉक्टर और पत्रकारगण एवं शहर के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में बैंड बाजों साथ नाच गानों सहित कराया गया, तत्पश्चात सभी बन्धु छप्पन लेकर गौमाता की होदियों में मिलाया। सभी यजमानों और गणमान्य नागरिकों ने गोलोक में गौमाता की आरती कर गोलोक के द्वार खोले गये और बृजभूमि जैसा नज़ारा देख सभी बन्धु हतप्रभ रह गए।

इस अवसर पर सेवाभावियों ने तुलादान कर की गौसेवा
अपना घर गौशाला परिसर में गौमाताओं के लिए आयोजित 56 भोग दरबार के साथ यहां सेवाभावियों ने अपने वजन के अनुरूप तुलादान कर गौसेवा की। इस तुलादान के माध्यम से स्वास्थ एवं धनधान्य की कामनार्थ तुलादान कराया जाता है। इस तुलादान में श्रीमती रिंकी राजकुमार गोयल गौसेवक, दिनेश जैन समाजसेवी, विशाल भसीन समाजसेवी सहित अन्य लोग शामिल हुए।

गौशाला परिसर में इन्होंने किया दान
लुधावली गौशाला स्थित अपना घर गौशाला में सेवाभावियों के द्वारा गौ सेवा के रूप में बढ़-चढ़कर दान भी किया। इसमें पण्डित विनोद शास्त्री 21000, रत्नेश जैन 11000, श्रीश्याम भक्त मंडल 11000, डॉ आर एस गुप्ता 5100, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले) द्वारा 21पंखे गौपरिसर हेतु, श्रीजी सेवा समिति 11पंखे, राजेन्द्र बंसल 11पंखे, मनीष अग्रवाल कंप्यूटर गैलरी 2 पंखे  दान किए गए। इसके साथ ही आग्रह किया गया कि प्रात:काल एक बार जरूर गौशाला पधारकर गौसेवकों की सेवा प्रकल्प देखें और बच्चों को साथ लेकर गौशाला जरूर आए ताकि बच्चे भी गौसेवा देखकर पुण्य लाभ अर्जित कर सके।

No comments: