ठकुरपुरा और लुधावली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता, बांटा खीर का प्रसादशिवपुरी- ग्वाल समाज के द्वारा अपने आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रथम बार ग्वाल समाज ठकुरपुरा छावनी के द्वारा बड़े उत्साह और उमंग के साथ शोभायात्रा चल समारोह निकालते हुए डीजे की धुनों पर नाचते-गाते हुए जन-जन के साथ मिलकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर ग्वाल समाज ठकुरपुरा छावनी के महाते प्रेम पडऱया, दीवान धनीराम कछवाए, चौधरी श्रवण लाल के साथ समस्त गवाल समाज ठकुरपुरा के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा स्थानीय श्रीबड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम से सायं 7 बजे निकाली जो एबी रोड़ से होकर वार्ड क्रं.ठकुरपुरा के पूरे मार्ग से होते हुए ग्वाल समाज धर्मशाला से होकर समस्त समाजजनों के द्वारों से होते हुए शोभायात्रा निकली जहां संगीत की सुमधुर लहरों पर ग्वाल जन नाचते-गाते हुए भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े उत्साह के साथ मना रहे है।
इस दौरान ग्वाल वालों के द्वारा अखाड़ों का भी प्रदर्शन पूरे मार्ग मे हुआ। जगह-जगह पुष्पवर्षा और जोरदार आतिशबाजी के साथ जल एवं आईस्क्रीम वितरण के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया। महिलाऐं, बालिकाऐं, पुरूष व छोटे-छोटे बच्चों ने मिलकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की अलग ही छटा बिखेरी। इस दौरान एक रथ पर भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी भी पूरे मार्ग में साथ रही। इसी क्रम में वार्ड क्रं.17 लुधावली में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सभी ग्वालजनों के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं खीर का प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया। इस आयोजन में ग्वाल समाज लुधावली के महाते बाबूलाल, दीवान परसादी लाल कछवाए, चौधरी बृजेश रियार सहित समाज के वरिष्ठजन एवं महिला-पुरूष व बच्चों ने बढ़-चढ़कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लिया और रात्रि 12 बजे घर-घर हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल जयघोष के साथ भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गई।
No comments:
Post a Comment