---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 25, 2025

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ बैराढ़ की तहसील कार्यकारिणी गठित


चन्द्रभान सिंह यादव तहसील अध्यक्ष, दिलीप वर्मा सचिव एवं राजेश सैन बने तहसील कोषाध्यक्ष

शिवपुरी/बैराढ़:- देश हित को सर्वोपरि रखते हुए कर्मचारी हितों के लिए संघर्षशील, शासन से मान्यता प्राप्त राज्य कर्मचारी संघ द्वारा तहसील एवं ब्लॉक कार्यकारिणियों का गठन किया जा रहा है। जिस क्रम में गत दिवस बैराढ़ के लॉर्ड लखेश्वर हायर सेकेण्डरी स्कूल में बैराढ़ तहसील कार्यकारिणी का गठन राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा, राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष कौशल गौतम, कार्यवाहक सचिव राजकुमार सरैया, कार्यकारिणी सदस्य राजीव पुरोहित, बैराढ़ संकुल केन्द्र के प्राचार्य दिनेश यादव की उपस्थिति में हुआ।

बैठक का शुभारंभ मॉ भारती एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया गया। पोहरी ब्लॉक अध्यक्ष अमरसिंह कुशवाह एवं तहसील अध्यक्ष संजय त्रिवेदी द्वारा बैराढ़ तहसील कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जितेन्द्र सिंह दिवाकर द्वारा समिति के गठन हेतू अभ्यार्थियों के आवेदन प्रस्तावकों एवं समर्थकों सहित लिए गये। जिसमें निर्विरोध बैराढ़ तहसील अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह यादव, सचिव दिलीप धाकड़, कोषाध्यक्ष राजेश सैन, उपाध्यक्ष हरीसिंह तोमर, रामनरेश कौशल, सुगर सिंह यादव, जसराम वर्मा, महेश रावत, सह सचिव हुकुम सिंह खंगार, मनीराम वघेल, संगठन मंत्री सुरेश जाटव, सह संगठन मंत्री रामहेत यादव, कार्या.मंत्री रामसिंह जाटव, सह कार्या.मंत्री महेश बाथम, सदस्य कुलदीप वर्मा, गीता जाटव, नेहा शर्मा आदि नियुक्त हुये। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संघ को आश्वस्त किया है कि सदैव देश, संघ एवं कर्मचारी हित में पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे। बैठक में उपस्थित सभी शासकीय सेवकों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर बधाईयॉ प्रेषित की गईं।  

No comments: