---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 17, 2025

श्रीसिद्धेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव


भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय भक्ति संगीत का आयोजन

शिवपुरी-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिले में विविध सांस्कृतिक एवं भक्ति आयोजन संपन्न हुए। ध्रुपद केन्द्र उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल तथा महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ, स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग द्वारा लिए गए निर्णयानुसार गत संध्या में श्रीकृष्ण पाथेय न्यास शिवपुरी द्वारा सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय भक्ति संगीत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अशोक खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। गायक कलाकार पीयुष तांबे एवं श्रीमती प्रतिक्षा तांबे ने अपनी स्वर साधना से उपस्थित जनसमूह को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। तबले पर पुनीत त्रिवेदी एवं सिंथेसाइजर पर मुनेन्द्र परिहार ने संगत दी। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया। मंदिर परिसर इस अवसर पर भक्ति, संगीत और आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया
इसी क्रम में शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में भी जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का उद्देश्य बालकों को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से जोडऩा तथा नैतिक मूल्यों का संवर्धन करना रहा। बाल श्रीकृष्ण एवं राधा वेशभूषा प्रतियोगिता तथा भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

No comments: