एसडीएम नें ली खनियांधाना पीडीएस के विक्रेताओं की समीक्षा बैठकशिवपुरी/पिछोर -जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन पर पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व)ममता शाक्य द्वारा जनपद पंचायत खनियाधाना के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं से पीडीएस संबंधित चर्चा कर समीक्षा की गई, जिसमें खनियाधाना के लगभग 100 से अधिक विक्रेता उपस्थित हुए।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पिछोर के समक्ष की गई समीक्षा में एसडीएम शाक्य द्वारा विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पात्रतानुसार राशन का वितरण करें, राशन वितरण ठीक से न होने पर कार्यबाही की जाएगी तथा जहां जहां सीएम हेल्पलाइन लगी है, उन विक्रेताओं को जल्द से जल्द शिकायतों के निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सबसे अधिक 27 शिकायतों वाली ग्राम पंचायत चमरौआ के विक्रेता को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए तथा समीक्षा वैठक के दौरान श्रीमती शाक्य द्वारा एक एक विक्रेता से चर्चा कर, विक्रेताओं से संबंधित वेतन संबंधी समस्या का निराकरण तत्काल प्रबंधक को कराने के निर्देश दिए। निराकरण नहीं करने पर संस्थाओं से दुकान पृथक करने की चेतावनी दी।
प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह लगातार दुकानों का निरीक्षण कर पात्रतानुसार राशन वितरण कराए तथा पीडीएस की दुकान प्रतिदिन खुलवाए तथा शेष ई केवाईसी के कार्य का जल्द से जल्द सत्यापन कर पूर्ण कराए। एसडीएम ममता शाक्य द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को आगामी माह की बैठक में केंद्र प्रभारी, परिवहन कर्ता, प्रशासक व अन्य संबंधित को भी बैठक में बुलाने के निर्देश दिए। पीओएस मशीन इंजीनियर को विक्रेता की मांग अनुसार पिछोर आकर मशीन संबंधी समस्याओं के निराकरण करने के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दुकानों के निरीक्षण के निर्देश दिए तथा वितरण, ई केवाईसी, सीएम हेल्पलाइन में प्रगति नहीं करने पर कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment