---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 30, 2025

स्वच्छता ही सेवा अभियान : सीआरपीएफ सीआईएटी के द्वारा स्वच्छोत्सव थीम के साथ भदैयाकुंड में स्वच्छता का आयोजन





संस्थान के आईजी के निर्देशन में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से सीआरपीएफ कर्मियों ने स्वच्छता अभियान में दिया योगदान

शिवपुरी-जिले भर में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसकी थीम इस वर्ष स्वच्छोत्सव निर्धारित की गई है। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक उत्सव और जनआंदोलन के रूप में स्थापित करना है।

इसी क्रम में शिवपुरी के ऐतिहासिक भदैया कुंड परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ शिवपुरी एवं नगर पालिका शिवपुरी के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव एवं सीआरपीएफ से अभियान के नोडल अधिकारी मनजीत ढोडी ने सक्रिय भागीदारी की। इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा, मार्गदर्शन और क्रियान्वयन सीआईएअी स्कूल सीआरपीएफ शिवपुरी के प्राचार्य गुरुशक्ति सिंह सोढ़ी (पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ)के दिशा निर्देशन में किया गया। स्वच्छ शिवपुरी-स्वस्थ शिवपुरी के संकल्प के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम ने नागरिकों और प्रशासन दोनों को स्वच्छता के उत्सव स्वच्छोत्सव से जोडऩे का सफल प्रयास किया।

No comments: