स्वस्थ एवं पोषित व्यक्ति तभी होंगें जब पूर्ण रूप से हो विकसित : डॉ. मिनी साहूशिवपुरी- सेवा भारती संस्था द्वारा मध्य भारत प्रांत में चलाए जा रहे सुपोषण सप्ताह का शुभारंभ स्थानीय माधवचौक स्कूल में स्थित बालिका छात्रावास पर किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती पर मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात जिला सह संयोजिका श्रीमती कल्पना सोनी ने सभी अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज से आई डॉक्टर मिनी साहू एवं डॉक्टर उमा जीवटाणी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि एक स्वस्थ व पोषित व्यक्ति तव माना जाता है जब उसका शरीर पूर्ण रूप से विकसित हुआ हो, आयु के अनुसार उसकी उचित लंबाई व उसका भार हो, स्वच्छ साफ कांतिमान त्वचा व नेत्र हो, शरीर जो मोटापे से ग्रस्त ना हो उसे पर्याप्त भूख लगती हो, उसका पाचन तंत्र उचित प्रकार से कार्य करता हो, उसे समय पर गहरी नींद आती हो और अपशिष्ट पदार्थ का उत्सर्जन वह आसानी से करता हो, शरीर आसानी से गति करता हो, उसके सभी अंग व ज्ञानेंद्रियां भली प्रकार कार्य करती हैं, नाड़ी का रक्तचाप उसकी आयु व लिंग के अनुरूप सामान्य हो,उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सशक्त हो तथा व्यक्ति का शरीर उत्साहित व कार्य करने की क्षमता रखता हो।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा दी गई स्वच्छता किट का भी वितरण भी छात्राओं को श्रीमती निधि अरोरा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह महिला मंडल की सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का आभार जिला संयोजिका श्रीमती साधना खंडेलवाल के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शर्मिला बंसल, अंजलि भारद्वाज, कल्पना मिश्रा, सुरेखा बक्शी, राजेंद्र जैन विभाग सेवा प्रमुख, गगन अरोरा, अर्जुन दांगी विभाग समन्वयक सहित संस्था की महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही। बता दें कि सेवा भारती मध्य भारत द्वारा सुपोषित भारत समर्थ भारत अभियान का प्रांत में विकेंद्रीकरण कर विभाग, जिला, मंडल और बस्ती स्तर पर कार्य किया जा रहा है, सेवा भारती मध्य भारत समाज से यह अपेक्षा व्यक्त करती है कि यह अभियान तभी सफल होगा, जब भारत सुपोषित होगा, स्वस्थ होगा और सदैव सशक्त बना रहेगा।
No comments:
Post a Comment