जिला कांग्रेस के नवीन जिला कार्यालय का प्रदेशाध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किया शुभारंभ, हुई विशाल आमसभाशिवपुरी- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने का कार्य यूं तो कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया लेकिन जिला कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा अपने कार्यकाल को लेकर पहली ही शुरूआत विशाल आमसभा एवं जिला कांग्रेस के नवीन जिला कार्यालय शुभारंभ के साथ की गई। यहां पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा कांग्रेस पार्टी के लावो-लश्कर के साथ गुना वायपास पर जोरदार आतिशबाजी के साथ आगमन हुआ और फीता काटकर बिना किसी औपचारिकता के जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के इस अभिनव प्रयास को सराहा। इसके पश्चात स्वयं जीतू पटवारी के द्वारा स्वयं किसान न्याय यात्रा को लेकर टे्रक्टर की कमान संभालते हुए ड्रायवरी की और उनके साथ संगठन प्रभारी व जौरा से विधायक पंकज उपाध्याय, सुमावली के पूर्व विधायक नीटू सिकरवार, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल इस टे्रक्टर पर सवार होकर पूरे मार्ग से होते हुए गांधी पार्क पहुंचे। जहां विशाल आमसभा में हजारों की संख्या में महिला-पुरूष आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि आने वाले समय में मप्र में कांग्रेस की सरकार वर्ष 2028 में बनने जा रही है और इसके लिए हरेक कांग्रेस कार्यकर्ता को तीन चुनावों में अपनी महती भूमिका निभानी है, नगर पालिका, विधानसभा और लोकसभा चुनाव यह सभी महत्वपूर्ण चुनाव है इसमें हमें विजयी पताका फहराकर सरकार बदलने के साथ ही किसानों के साथ होने वाले अन्याय का बदला कांग्रेस की सरकार लेगी, आज किसान सोयाबीन, मक्का, प्याज जैसी फसलों के लिए शोषण का शिकार हो रहे है, वोट चोरी गद्दी छोड़ों के रूप में मतदाताओं के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसे रोकना होगा यही कारण है कि फर्जी मतदाताओं के कारण वोट चोरी कर भाजपा सरकार में है, ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय अब आने वाला है इसलिए संगठन के रूप में रहकर कांग्रेस पार्टी को संगठित करें और पार्टी के साथ मिलकर कार्य करें। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा दिया गया जबकि मंच का संचालन चन्द्रकांत समाधिया मामा एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गणेश गौतम, प्रागीलाल जाटव, पूर्व कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, विजय सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत भदौरिया, नपा नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा, प्रदेश प्रवक्त प्रियंका शर्मा, सोनू गुप्ता, नलिन शर्मा पंडित, मप्र किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, संजय चतुर्वेदी, साहब सिंह कुशवाह, जिनेश जैन, विजय चौकसे, राजकुमार शाक्य, गिराज शर्मा ऐंचबाड़ा आदि सहित मंच पर अन्य कांग्रेस के नेतागण मौजूद रहे। इस दौरान छिंदबाड़ा में हुई 25 बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा किसी भी तरह का सभा स्थल पर स्वागत सत्कार ग्रहण नहीं किया और अंत में दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना ईश्वर से की। इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता अवधेश शिवहरे के द्वारा हजारों की संख्या में बाईक रैली निकालकर युवाओं को एकत्रित किया गया और गांधी पार्क पर रैली पहुंचकर आमसभा में शामिल हुए।
वक्ताओं ने विशाल आमसभा में किसान न्याय, वोट चोरी को लेकर बल्ला हल्ला बोल
जिला कांग्रेस पार्टी के नवीन जिला कांग्रेस कार्यालय शुभारंभ होने के साथ ही दुपहिया, चार पहिया व टे्रक्टर पर सवार होकर कांग्रेसजन गांधी पार्क में आयोजित विशाल आमसभा में शामिल होने पहुंचे। यहां वक्ताओं में शामिल कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, जयवर्धन सिंह, फूल सिंह बरैया, सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, विधायक कैलाश कुशवाह, संगठन प्रभारी विधायक जौरा, पंकज उपाध्याय, श्योपुर बाबू जंडेल सिंह, अशोकनगर विधायक हरीबाबू राय, विजयपुर से विधायक मुकेश मल्होत्रा, साहब सिंह गुर्जर विधायक ग्रामीण ग्वालियर आदि के द्वारा मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के द्वारा निकाली गई किसान न्याय यात्रा को लेकर संबोधन दिया गया जिसमें किसानों को लगातार खाद के लिए परेशानी मुख्य समस्याऐं बताई, बढ़ते हुए बिजली के बिल से किसान कर्जतले दबा हुआ है, सहकारी सोसायटीयों से किसानों को लाभ ना मिलना, सहकारी सोसायटी के चुनाव ना होना, मंडी चुनाव ना होने से ही किसानों के अधिकारों का शोषण लगातार मप्र की भाजपा सरकार में हो रहा है जिसे रोका जाना आवश्यक है। पिछोर को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अरविन्द लोधी एवं ऊषा लोधी ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व अत्याचार को लेकर बात कही। इसके अलावा पंकज उपाध्याय ने शिवपुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार सहित सत्ताधारी दल भाजपा की अध्यक्ष के खिलाफ ही भाजपा के पार्षद विरोध कर रहे है को लेकर बात कही। इसके अलावा पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव ने कहा कि किसानों का शोषण हो रहा है, बिजली बिल ज्यादा आ रहे है, खाद की किल्लत है, कैसी लाडली बहना। चीता छोड़ दिए। वहीं कांग्रेस के लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आज किसानों को कुछ नहीं मिला, सर्वे में भेदभाव हो रहा है, खाद की लम्बी कतार है, बिजली, वोट चोरी हो रही है। बाबू जंडेल सिंह ने कहा कि आने वाले वर्ष 2028 के नाना पाटेकर है जीतू पटवारी और आज के सीएम मुझसे बात भी नहीं कर सकते, जय जवान जय किसान के नारे को कांग्रेस सार्थक करेगी
पोहरी से विधायक कैलाश कुशवाह कि किसान परेशान और युवा बेरोजगार हैं, मप्र में जीतू पटवारी के प्रदेशाध्यक्ष बनने से कांग्रेसियों में जोश है, यहां बाढ़ पीडि़तों को मुआवजा नहीं मिला, राजनीति में शिवपुरी जिला पिछड़ गया है, हालात यह हो गए है कि किसानों या आमजन को अपनी जमीन संबंधी कार्यों के लिए बंटवारा, सीमांकन और नामांतरण के लिए घूस देनी पड़ती है तब काम हो पाते है लेकिन अब वर्ष 2028 में समय बदलेगा और मप्र में कांग्रेस की सरकार होगी।
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा मंडियों पर किसान नहीं भाजपा के दलाल है हावी
गांधी पार्क में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं गुना कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में मुकेश मल्होत्रा की भाजपा के रामनिवास रावत से हुई जीत धन बल की नहीं जनबल की जीत हुई, यहां किसानों की दोगुनी आय नहीं बल्कि खाद, बिजली, के दाम दोगुने हुए है, सोयाबीन मक्का की फसल 1500 से 1800 थे आज गीले मक्के की फसल 1200 रह गई, ऐसे में कांग्रेस की मांग है कि न्यूनतम समर्थन रेट पर फसल की खरीदी हो, मंडियों पर किसान नहीं भाजपा के दलाल हावी है, मंडी चुनाव नहीं कराए, कांग्रेस के समय में सहकारिता सोसायटी के चुनाव होते थे, तब खाद बीज के वितरण पर किसान हावी होता था, एनपीके नहीं डीएपी चाहिए लेकिन नहीं मिल रहा, तीन जिले ग्वालियर, शिवपुरी और गुना के सहकारी बैंक फैल हो गए, करोड़ों का भ्रष्टचार हो गया, किसान और युवा बड़ी परेशानी में है, यहां शेर चीते छोडऩे के लिए भाजपा रह गई है, उद्योग नहीं हैं, शिक्षा है लेकिन रोजगार नहीं है, पिछले दो साल की इस सरकार ने कांग्रेस को दबाने का ही कार्य किया है, वोट चोरी को लेकर 20 से 25 प्रतिशत फर्जी मतदाता मौजूद है।
वक्ताओं ने विशाल आमसभा में किसान न्याय, वोट चोरी को लेकर बल्ला हल्ला बोल
जिला कांग्रेस पार्टी के नवीन जिला कांग्रेस कार्यालय शुभारंभ होने के साथ ही दुपहिया, चार पहिया व टे्रक्टर पर सवार होकर कांग्रेसजन गांधी पार्क में आयोजित विशाल आमसभा में शामिल होने पहुंचे। यहां वक्ताओं में शामिल कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, जयवर्धन सिंह, फूल सिंह बरैया, सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, विधायक कैलाश कुशवाह, संगठन प्रभारी विधायक जौरा, पंकज उपाध्याय, श्योपुर बाबू जंडेल सिंह, अशोकनगर विधायक हरीबाबू राय, विजयपुर से विधायक मुकेश मल्होत्रा, साहब सिंह गुर्जर विधायक ग्रामीण ग्वालियर आदि के द्वारा मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के द्वारा निकाली गई किसान न्याय यात्रा को लेकर संबोधन दिया गया जिसमें किसानों को लगातार खाद के लिए परेशानी मुख्य समस्याऐं बताई, बढ़ते हुए बिजली के बिल से किसान कर्जतले दबा हुआ है, सहकारी सोसायटीयों से किसानों को लाभ ना मिलना, सहकारी सोसायटी के चुनाव ना होना, मंडी चुनाव ना होने से ही किसानों के अधिकारों का शोषण लगातार मप्र की भाजपा सरकार में हो रहा है जिसे रोका जाना आवश्यक है। पिछोर को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अरविन्द लोधी एवं ऊषा लोधी ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व अत्याचार को लेकर बात कही। इसके अलावा पंकज उपाध्याय ने शिवपुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार सहित सत्ताधारी दल भाजपा की अध्यक्ष के खिलाफ ही भाजपा के पार्षद विरोध कर रहे है को लेकर बात कही। इसके अलावा पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव ने कहा कि किसानों का शोषण हो रहा है, बिजली बिल ज्यादा आ रहे है, खाद की किल्लत है, कैसी लाडली बहना। चीता छोड़ दिए। वहीं कांग्रेस के लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आज किसानों को कुछ नहीं मिला, सर्वे में भेदभाव हो रहा है, खाद की लम्बी कतार है, बिजली, वोट चोरी हो रही है। बाबू जंडेल सिंह ने कहा कि आने वाले वर्ष 2028 के नाना पाटेकर है जीतू पटवारी और आज के सीएम मुझसे बात भी नहीं कर सकते, जय जवान जय किसान के नारे को कांग्रेस सार्थक करेगी
पोहरी से विधायक कैलाश कुशवाह कि किसान परेशान और युवा बेरोजगार हैं, मप्र में जीतू पटवारी के प्रदेशाध्यक्ष बनने से कांग्रेसियों में जोश है, यहां बाढ़ पीडि़तों को मुआवजा नहीं मिला, राजनीति में शिवपुरी जिला पिछड़ गया है, हालात यह हो गए है कि किसानों या आमजन को अपनी जमीन संबंधी कार्यों के लिए बंटवारा, सीमांकन और नामांतरण के लिए घूस देनी पड़ती है तब काम हो पाते है लेकिन अब वर्ष 2028 में समय बदलेगा और मप्र में कांग्रेस की सरकार होगी।
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा मंडियों पर किसान नहीं भाजपा के दलाल है हावी
गांधी पार्क में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं गुना कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में मुकेश मल्होत्रा की भाजपा के रामनिवास रावत से हुई जीत धन बल की नहीं जनबल की जीत हुई, यहां किसानों की दोगुनी आय नहीं बल्कि खाद, बिजली, के दाम दोगुने हुए है, सोयाबीन मक्का की फसल 1500 से 1800 थे आज गीले मक्के की फसल 1200 रह गई, ऐसे में कांग्रेस की मांग है कि न्यूनतम समर्थन रेट पर फसल की खरीदी हो, मंडियों पर किसान नहीं भाजपा के दलाल हावी है, मंडी चुनाव नहीं कराए, कांग्रेस के समय में सहकारिता सोसायटी के चुनाव होते थे, तब खाद बीज के वितरण पर किसान हावी होता था, एनपीके नहीं डीएपी चाहिए लेकिन नहीं मिल रहा, तीन जिले ग्वालियर, शिवपुरी और गुना के सहकारी बैंक फैल हो गए, करोड़ों का भ्रष्टचार हो गया, किसान और युवा बड़ी परेशानी में है, यहां शेर चीते छोडऩे के लिए भाजपा रह गई है, उद्योग नहीं हैं, शिक्षा है लेकिन रोजगार नहीं है, पिछले दो साल की इस सरकार ने कांग्रेस को दबाने का ही कार्य किया है, वोट चोरी को लेकर 20 से 25 प्रतिशत फर्जी मतदाता मौजूद है।
वहीं कांग्रेस नेता व विधायक फूलसिंह बरेया ने कहा कि आज थानो में पहुंचने वाले फरियादियों को परेशान किया जाते है, मप्र सीएम की हालत यह है कि मोदी के द्वारा सीएम पर दबाब डाला गया और यही कारण है कि पिछड़ा वर्ग को भी 27 प्रतिशत आरक्षण पर भी रोक लगा दी गई, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, अत्याचार करना बंद नहीं किया तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी जवाब देगी। राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने कहा कि मप्र में किसानों को न खाद न बिजली, यहां भाजपा शासन में ही कालाबाजारी होती है, स्वास्थ्य में भी सरकार सो रही है, छिंदवाड़ा में बच्चों को मौत, इंदौर के आईसीयू में आगजनी की घटना हुई, वोट छोड़ गद्दी छोड़ को बचाने का कार्य कांग्रेस कर रही है, आज आरटीआई दिवस है जो मनमोहन सरकार ने दी, इसलिए कांग्रेस कभी झूठ की राजनीति नहीं करती।
No comments:
Post a Comment