संगठन के 1 लाख सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य, सहयोगस्वरूप सभी मिलकर करेंं पूरा
शिवपुरी- गत दिवस मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मित्तल का शिवपुरी प्रवास रहा और वह जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के नव निर्मित आवासीय परिसर अग्रसेन भवन पर पहुंचे जहां संगठन जिलाध्यक्ष पी.डी.सिंघल व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमित्तल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष के द्वारा बैठक लेते हुए संगठन के 1 लाख सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य सभी को बताया और सहयोगस्वरूप इस लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया।
मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा जिला शिवपुरी के जिलाअध्यक्ष पी.डी.सिंघल ने बताया कि मप्र अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मित्तल का गत दिवस शिवपुरी प्रवास रहा। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ संस्था के अग्रसेन भवन पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर प्रदेश अध्यक्ष श्री मित्तल का स्वागत किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि इसी वर्ष उनके निर्वाचन के बाद अग्रवाल महासभा प्रदेश में द्रुतगति से आगे बढ़ रही है, उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में जहां-जहां वह जा रहे हैं सभी जगह लोग अग्रवाल महासभा से जुड़ रहे हैं और उनका लक्ष्य है कि वह प्रदेश के प्रत्येक जिले में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगे।
श्री मित्तल ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए उन्होंने प्रदेश में 1 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है जिसे वह पूर्ण कर लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री मित्तल ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया साथ ही आवाहन किया कि सभी इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए मिलकर काम में जुट जाएं एवं समाज के उत्थान के लिए आवश्यक कार्यक्रम आयोजित समय-समय पर करते रहें। बैठक में जिला अध्यक्ष के अलावा सुरेश कुमार बंसल,तरुण अग्रवाल, महेश गोयल, नीरज अग्रवाल, निर्मल गर्ग, श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती तनुजा गर्ग, मोहन मधुर गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में तरुण अग्रवाल प्रदेश उप मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment