---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 12, 2025

शासकीय शिक्षक संगठन द्वारा लंबित एरियर राशि के भुगतान हेतु बीईओ को सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों में भारी रोष


शिवपुरी-
शिक्षकों के लंबित एरियर राशि  का भुगतान न होने से शिक्षकों में भारी रोष दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि यदि हमारी जायज समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। संकुलों की कार्यशैली समझ से परे है यह वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना करते रहते हैं। यहां तक की जिला शिक्षा अधिकारी एवं बीईओ कोलारस द्वारा संकुलों को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं परंतु वे नोटिसों पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। एरियर राशि का भुगतान नहीं होने से शिक्षक भारी परेशान हैं। इनकी कार्यशैली से त्रस्त होकर शासकीय शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा कार्यालय विकासखंड कोलारस पर एकत्रित होकर शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु बीईओ राहुल भार्गव को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेखित प्रमुख मांगों में शिक्षकों को 1 वर्ष पूर्व क्रमोन्नति आदेश जारी होने के बाद भी आज दिनांक तक एरियर राशि का भुगतान संकुल को बार-बार आवेदन देने के पश्चात भी नहीं किया गया है।, कुछ शिक्षक साथियों के सर्विस बुक का सत्यापन (ठप्पा) नहीं हुआ है । संबंधित बाबूओं से पूछने पर बताया जाता है कि ग्वालियर कोष लेखा से आपकी रिक्वेस्ट कैंसिल कर दी गई है।,  समय-समय पर शासन द्वारा बढ़ाए गए महंगाई भत्ते की एरियर राशि का भुगतान कुछ शिक्षकों को आज दिनांक तक नहीं हुआ है।, कुछ शिक्षकों को सातवें वेतनमान की चौथी किस्त का भुगतान  भी नहीं हुआ है, शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं का अद्यतन समय-समय पर किया जावे एवं शिक्षक साथियों को डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका की सत्यापित प्रतिलिपि उपलब्ध कराई जावे।  

शिक्षकों की समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं जिस कारण शिक्षक परेशान हो रहे हैं। शिक्षकों ने कहा है संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की समस्या शिक्षकों के समक्ष ना आए और ना ही शिक्षकों को संकुलों के बार-बार चक्कर काटना पड़े। ज्ञापन लेते समय बीईओ राहुल भार्गव एवं रामनिवास जाटव बदरवास ड्ढद्गश ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि शिक्षकों की समस्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जावेगा। ज्ञापन के समय उपस्थित होने वाले शिक्षकों में पवन अवस्थी जिला अध्यक्ष शासकीय शिक्षक संगठन जिला शिवपुरी, प्रदीप अवस्थी, विमल शर्मा, संतोष शर्मा, सुनील तोमर, अवधेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार कोली, अविनाश भार्गव, प्रमोद चौबे, आलोक जैमिनी, शिवकुमार अवस्थी, बृजेश केवट, राजेश भार्गव, विजय सिंह जाटव, अशोक शर्मा, हरिप्रकाश कटारे, लक्ष्मण सिंह पाल, जगदीश प्रसाद जाटव, भगवत शरण पांडे, धर्मेंद्र निरंजन, अवधेश खेमरिया, राजीव शर्मा, रघुवीर पाल, उमेश श्रीवास्तव, विपिन जैन, केशव उपमन्यु आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments: