आइसेक्ट की पुस्तक/कौशल यात्रा शिवपुरी पहुंची
शिवपुरी-आइसेक्ट की कौशल यात्रा ग्वालियर प्रारंभ की गई जो ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड , दतिया होते हुए शिवपुरी पहुँची। इस यात्रा का रेडिऐन्ट कॉलेज पहुंचते ही स्कूल संचालक एवं स्टाफ ने आत्मीय स्वागत किया। इस यात्रा में जीवन में कौशल की आवश्यकता, उसका विकास एवं वर्तमान में महत्व के संबंध में एकत्र छात्र/छात्राओं आइसेक्ट संस्था के विषय विशेषज्ञ अनूप चौबे, राज्यसमन्वय एवं अमित शुक्ला ने विषय पर सारगर्मित व्याख्यान दिया तथा शिक्षा उपरांत रोजगार प्रदान करने हेतु भी आइसेक्ट द्वारा किस तरह का मंच प्रदान कर रोजगार प्राप्त होने में सहयोग किया जा रहा। विषय को स्पष्ट करते हुये श्री चौबे ने आर्टीफिशयल इंटेलीजेंस (कृत्रिम बु़िद्धयता), द्वारा साइंस, डाटा एनालेसिस, वी.एफ.एक्स, वीडियो गेमिंग जैसे विषयों की वर्तमान परिदृश्य में उपयोगिता एवं उपदियता से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया। इसके साथ ही में साथ चल रहें कौशल/पुस्तक यात्रा रथ का छात्र/छात्राओं ने अवलोकन किया गया एवं पुस्तक की उपयोगिता समझी। संस्था के संचालक शाहिद खान, अखलाक खान, वेदप्रकाश यादव, बलराम शर्मा, मनीष धाकड, राहुल शर्मा ने उपरोक्त यात्रा एवं विषय पर की गई चर्चा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।
No comments:
Post a Comment