---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 17, 2025

पीएम जनमन आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिवपुरी कलेक्टर को मिला पुरस्कार


नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के हाथों कलेक्टर हुए सम्मानित

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को सम्मानित किया है। दिल्ली में आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को यह सम्मान प्रदान किया। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर को सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के समर्पण, सहयोग व सामंजस्य को इसका श्रेय दिया है। गौरतलब है कि शिवपुरी जिले में पीएम जनमन योजना के तहत आदिवासी हितग्राहियोंं के लिए चलाई जा रही इस योजना में जिले में अभी तक 29000 से अधिक आवास निर्मित हो चुके हैं। पूरे देश में सबसे ज्यादा आवास शिवपुरी जिले में निर्मित हुए हैं।

No comments: