दीपावली के त्यौहार पर शोरूम पहुंचे उपभोक्ताओं को मिली आकर्षक छूट व उपहारशिवपुरी- शिक्षा और सर्राफा व्यवसाय के रूप में समाजसेवा के साथ-साथ अब बाजार में ज्वैलरी के क्षेत्र में एल.एन.ग्रुप शिवपुरी के नवीन प्रतिष्ठान जय बजरंग ज्वलैर्स की स्थापना स्थानीय सदर बाजार स्थित सुनार गली में की गई है जिसका भव्य शुभारंभ एल.एन.ग्रुप के डायरेक्टर व सर्राफ एसोसिएशन अध्यक्ष एवं बजरंग दल के नगर अध्यक्ष समाजसेवी प्रकाश सोनी एवं जय बजरंग ज्वैलर्स के नवीन संचालक पुत्रगण दिव्यांश सोनी व हिमांश सोनी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों, सर्राफा एसोसिएशन, स्वर्णकार समाज सहित नगर के प्रमुखजन जनप्रतिनिधि आदि भी जय बजरंग ज्वलैर्स प्रतिष्ठान पर पहुंचे और इस नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ अवसर पर ज्वैलरी की नई-नई वैरायटीयों व आकर्षक उपहारों को जाना और खरीदारी की।
इस अवसर पर जय बजरंग ज्वैलर्स पर आने वाले हरेक उपभोक्ता को ज्वैलरी मैकिंग पर आकर्षक छूट एवं हॉलमार्क ज्वैलरी सहित एक सुनिश्चित उपहार प्रदाय किया गया। इस अवसर पर एल.एन.ग्रुप के नवीन प्रतिष्ठान जय बजरंग ज्वैलर्स पर सोने-चांदी के आकर्षक आभूषणों से पूरी दुकान सजी हुई थी और पूरे प्रतिष्ठान परिसर पर आकर्षक लाईटिंग, विशेष सजावट की गई। यहां दुकान का संचालन एल.एल.ग्रुप के डायरेक्टर प्रकाशन सोनी के होनहार पुत्र देवांश सोनी के द्वारा अपने माता-पिता के आर्शीवाद और सानिध्य में विधिवत पूजा-अर्चना की गई तत्पश्चात सभी ने प्रतिष्ठान पर आने वाले आमंत्रितजनों सहित उपभोक्ताओं को मिष्ठान का वितरण किया। यहां नगर के मीडियासाथी, बजरंगदल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित राजनैतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और शोरूम संचालक प्रकाश सोनी व परिवार को अनेकोंनेक शुभकामनाऐं दी। इस खास अवसर पर राजेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र जैन, तेजमल संखला, डॉ सुनील तोमर, डॉ पी डी गुप्ता, राहुल गोयल, मयंक मंगल, प्रहलाद सोनी, मनीष सोनी एवं अन्य लोग मौजूद थे ।
भव्य शुभारम्भ के साथ छूट और लग्जरी शॉपिंग जय बजरंग ज्वैलर्स पर
नगर के सुनार गली में जय बजरंग ज्वेलर्स की 25 वर्ष पुरानी विरासत के साथ पुन: भव्य शुभारम्भ हुआ। शोरूम में नये नये डीजाईन गोल्ड ज्वेलरी एवं डायमंड ज्वेलरी उपलब्ध हैं। भव्य शुभारम्भ के साथ छूट और लग्जरी शॉपिंग जय बजरंग ज्वेलर्स के ज्वेलर्स में खरीदारी करते ग्राहक काफी उत्साहित दिखे शोरूम संचालक प्रकाश सोनी ने बताया कि गुणवत्ता व ग्राहक संतुष्टि हमारी पहली प्राथमिकता हैं। शोरूम में गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग पर 50 प्रतिशत तक की डिस्काउंट व हीरे की ज्वेलरी में डायमंड वैल्यू पर 35 प्रतिशत तक की छूट से ग्राहकों को सस्ती खरीदारी का मौका मिल रहा है। वहीं चांदी के गहनों पर की मेकिंग पर 50त्न तक की छूट दी जा रही है। धनतेरस एवं लगन की प्री-बुकिंग की जा रही हैं। आधुनिक सुविधाओं और भव्य आंतरिक साज-सज्जा के साथ यह शो-रूम अब और बड़ी जगह, ज्यादा कलेक्शन और ग्राहकों को लक्जऱी अनुभव दे रहा है। करीब 20000 से ज्यादा डिजाइनों की रेंज में नए फैशनेबल गोल्ड सेट्स, क्लासिक सिल्वर आइटम्स और दिलकश डायमंड ज्वेलरी कलेक्शन को देख ग्राहक बेहद उत्साहित हैं।
भव्य शुभारम्भ के साथ छूट और लग्जरी शॉपिंग जय बजरंग ज्वैलर्स पर
नगर के सुनार गली में जय बजरंग ज्वेलर्स की 25 वर्ष पुरानी विरासत के साथ पुन: भव्य शुभारम्भ हुआ। शोरूम में नये नये डीजाईन गोल्ड ज्वेलरी एवं डायमंड ज्वेलरी उपलब्ध हैं। भव्य शुभारम्भ के साथ छूट और लग्जरी शॉपिंग जय बजरंग ज्वेलर्स के ज्वेलर्स में खरीदारी करते ग्राहक काफी उत्साहित दिखे शोरूम संचालक प्रकाश सोनी ने बताया कि गुणवत्ता व ग्राहक संतुष्टि हमारी पहली प्राथमिकता हैं। शोरूम में गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग पर 50 प्रतिशत तक की डिस्काउंट व हीरे की ज्वेलरी में डायमंड वैल्यू पर 35 प्रतिशत तक की छूट से ग्राहकों को सस्ती खरीदारी का मौका मिल रहा है। वहीं चांदी के गहनों पर की मेकिंग पर 50त्न तक की छूट दी जा रही है। धनतेरस एवं लगन की प्री-बुकिंग की जा रही हैं। आधुनिक सुविधाओं और भव्य आंतरिक साज-सज्जा के साथ यह शो-रूम अब और बड़ी जगह, ज्यादा कलेक्शन और ग्राहकों को लक्जऱी अनुभव दे रहा है। करीब 20000 से ज्यादा डिजाइनों की रेंज में नए फैशनेबल गोल्ड सेट्स, क्लासिक सिल्वर आइटम्स और दिलकश डायमंड ज्वेलरी कलेक्शन को देख ग्राहक बेहद उत्साहित हैं।
No comments:
Post a Comment