---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 8, 2025

लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने सेवा सप्ताह सेवांकुर में दिया विश्व शांति का संदेश


गीता पब्लिक स्कूल में थीम एक साथ हम विषय पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरे चित्र

शिवपुरी- विश्व में शांति का वास हो और बच्चों के बौद्धिक विकास से किस प्रकार से शांति स्थापित हो इसे लेकर समासजेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह सेवांकुर में विश्व शांति का संदेश देते हुए फतेहपुर स्थित स्थानीय गीता पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा थीम एक साथ हम विषय को लेकर पीस पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से कक्षा 8, 09 एवं 10वीं के 30 से अधिक विद्यार्थियों ने कोरे कागज पर चित्र उकेरते हुए विश्व शांति का संदेश दिया।

इस दौरान संस्था के रीजन चेयरपर्सन इंजी.पवन जैन (पीएस) के द्वारा थीम एक साथ हम विषय को लेकर बच्चों को सारगर्भित उद्बोधन दिया गया और बच्चों के द्वारा बनाई गई ड्राईंग को सराहा गया। इस अवसर पर बच्चों को आवश्यक सामग्री संस्था के द्वारा उपलब्ध कराई गई और बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्रकला का प्रदर्शन करते हुए एक साथ हम पीस पोस्टर के माध्यम से विश्व में शांति स्थापना को लेकर चित्रों के द्वारा प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर संस्था के रीजन चेयरपर्सन इंजी.पवन जैन (पीएस), रीजन सेकेट्री एड. पारस जैन सहित लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन सुनील जैन, सचिव विवेक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता  संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा आयोजित एक साथ हम पीस पोस्टर प्रतियोगिता में मौके पर ही श्रेष्ठ चित्रों को पुरूस्कार भी प्रदान किए गए जिसमें कक्षा 10 वीं की रिम्मी यादव को प्रथम स्थान, कक्षा 10वीं के ही अनमोल शाक्य ने द्वितीय स्थान, कक्षा 9वीं की कुं.सवी ने तृतीय स्थान, कक्षा 9वीं की मान्या सिंघल ने चतुर्थ स्थान एवं छात्र हर्षित धाकड़ के द्वारा पांचवां स्थान हासिल किया गया। यहां लायंस क्लब साउथ द्वारा विजयी प्रतिभागियों विशेष एवं प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सराहा गया। 

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य व गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा का संस्था की ओर से प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सेवांकुर सेवा सप्ताह के क्लब कॉर्डिनेटर रवि गोयल, जितेंद्र राणा, पवन जैन (नरवर) एवं सेवा सप्ताह चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा-मुकेश गोयल, श्रीमती प्रियंका-मयंक भार्गव, श्रीमती सुधा-रविन्द्र गोयल, श्रीमती रितु कृष्ण मोहन गोयल(बंटी) सहित श्रीमती आरती-पवन शर्मा,  एवं संस्था के साथी लायन राजेन्द्र शिवहरे, अर्पित बंसल एवं मातृशक्ति के रूप में श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती बबीता जैन व श्रीमती कविता गुप्ता मौजूद रही। कार्यक्रम समापन पर सभी के प्रति आभार प्रदर्शन संस्था सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments: