एसपी ऑफिस पहुंचकर ब्राह्मण समाज ने मामले की जांच करते हुए की कठोर कार्यवाही की मांगशिवपुरी-जिले के करैरा क्षेत्र में ब्राह्मण समाज सेवा समिति करैरा के ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित श्री राजेश दुबे भोला महाराज, जो स्वर्गीय श्री रामजीलाल दुबे के पुत्र हैं और समाज में अपनी सेवाभावना के लिए जाने जाते हैं, उनके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने करीब 8 से 10 दिन पूर्व फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है। इस फर्जी आईडी पर उनके नाम के साथ एक महिला का नाम जोड़कर भ्रामक, भड़काऊ और अश्लील भाषा में पोस्ट डाली जा रही हैं। इतना ही नहीं, ऐसे दो से तीन और फर्जी फेसबुक अकाउंट भी बनाए गए हैं। इसे लेकर जिले भर के ब्राह्मण समजा में रोष व्याप्त है।
बीते सोमवार को जहां ब्राह्मण समाज के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं सदस्यों विप्र बंधुओं ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ को ज्ञापन सौंपा, तो वहीं बुधवार को जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर ब्राह्मण समाज के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की गई जिसमें दोषी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जावे।
जिला मुख्यालय पर ब्राह्मण समाज के भृगुवंशम भार्गव ब्राह्मण समाज अध्यक्ष महेश शर्मा,ट्रस्ट अध्यक्ष बी.के.शर्मा, संरक्षक सी.बी.पाण्डे, वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा कल्याण कुटीर, कार्यकारी नगर अध्यक्ष संतोष शर्मा, देवेन्द्र पवन शर्मा पूर्व पार्षद के साथ करैरा से आए वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा एवं अन्य ब्राह्मण समाज के बन्धुजन मौजूद रहे जिन्होंने करैरा में ब्राह्मण समाज सेवा समिति करैरा के ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित श्री राजेश दुबे भोला महाराज की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और उससे भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट एवं अश£ील भाषा का प्रयोग करते हुए ब्राह्मण समाज की छवि को धूमिल किया गया है, इससे ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ही नहीं बल्कि संपूर्ण ब्राह्मण समाज की छवि को धूमिल किया जा रहा है। इस कृत्य से समाज के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है और शहर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
ब्राह्मण समाज के वरिष्ठों ने कहा कि इस तरह की हरकतें समाज को बांटने और उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज के पदाधिकारियों विप्र बंधुओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि संबंधित फर्जी आईडी की साइबर जांच कराई जाए, अपराधी की पहचान कर उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उस पर आईटी एक्ट के तहत कठोरतम कार्यवाही की जाए। साथ ही फर्जी आईडी को तत्काल बंद कराया जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी के नाम और प्रतिष्ठा से खिलवाड़ न कर सके।  
 

 
.jpg) 
 
 
 
.jpg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment