---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 10, 2025

थाना करैरा पुलिस द्वारा लूट के साथ हत्या के अपराध में कार्यवाही कर घटना का किया खुलासा


02 आरोपियों को 24 घंटे मे गिरफ्तार कर एवं लूटा गया माल बरामद किया

शिवपुरी- पुलिस थाना करैरा के द्वारा फतेहपुर क्षेत्र में महिलाके साथ हुई लूट व हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और लूटा गया माल सहित आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए स्वयं मोनिटिरिंग की गयी एवं घटना से जुड़े समस्त पहलुओं को बारीकी से जांचने कर आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन मे अति.पुलिस  अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. ड़ॉ आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई एवं उनकी टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना का खुलासा किया।

बताना होगा कि इस घटना को लेकर गत दिवस मंगलवार को फरियादी विष्णुपुरी पुत्र दयालपुरी उम्र 60 साल निवासी ग्राम फतेहपुर ने रिपोर्ट किया कि 08-09/12/25 की दरम्यानी रात्री मेरी पत्नि गुड्डी अपने कमरे में सो रही थी तथा फरियादी बगल मे बने गौंडा मे सो रहा था। फरियादी ने सुबह जागकर घर मे देखा तो पत्नी गुड्डी बाई मृत अवस्था मे चार पाई पर पड़ी थी उसके सिर मे घाव होकर खून निकल रहा था गले का मंगलसूत्र, कान के टोक्स, चूड़ी व तोडयि़ा नहीं थी पास के कमरों के ताले टूटकर सामान विखरा पड़ा था अज्ञात बदमाशों के द्वारा फरियादी की पत्नी के साथ लूट कर हत्या कर दी है उक्त रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के बिरुद्ध थाना करैरा मे अपराध क्र. 822/25 धारा 311, 309 (6), 331(8) बीएनएस 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

मामले को लेकर थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई के द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए मुखविरों को मामूर कर आरोपियों की तलाश की गई जिसमें आरोपी बल्लू उर्फ नंदराम पुत्र अतर सिंह रावत उम्र 40 साल निवासी फतेहपुर एवं जयदेव पूरी पुत्र सुल्तानपुरी उम्र 40 साल निवासी बनहेरी थाना भितरवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो आरोपियों के द्वारा अपने साथी रामू बघेल के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया, उक्त दोनों गिरफ्तार आरोपियों से अपराध में लूटा गया बरामद कर जप्त किया गया। घटना का एक आरोपी रामू पुत्र रामहेत निवासी धमधोली अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी.विनोद छावई, चौकी प्रभारी उप निरि.चेतन शर्मा, उप निरी.राधेश्याम, सउनि चरण सिंह, प्र.आर. डैनी कुमार, आर.हरेन्द्र सिंह, आर.राधेश्याम जादौन, आर.मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर.सुरेन्द्र रावत, आर जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।

No comments: