अल्ट्राटैक सीमेंट को लेकर व्यापार कर टॉपाज अवार्ड से हुए सम्मानित
शिवपुरी- छोटी सी उम्र में अपने पिता स्व.श्री राधेश्याम पहारिया और बड़े भाई शैलेन्द्र पहारिया से जुड़कर शिवम पहारिया ने व्यापार के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर देश ही नहीं बल्कि विदेश में अंचल शिवपुरी का नाम रोशन करते हुए अवार्ड हासिल किया है। यहां बैंकॉक शहर में अल्ट्राटैक परिवार के द्वारा आयोजित व्यापारिक अवार्ड समारोह नाईट में शिवपुरी से शिवम पहारिया को अपने व्यापारिक संस्था मै. गणपतराम एण्ड संस के रूप में डिपो शिवपुरी को टोपाज अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शिवम पहारिया ने यह उपलब्धि अपने पूज्य पिता स्व.राधेश्याम पहारिया के आर्शीवाद और व्यापार के क्षेत्र में प्रेरणास्त्रोत बड़े भाई शैलेन्द्र पहारिया के मार्गदर्शन में प्राप्त की। बैंकॉक में मिले इस पुरूस्कार के अवसर पर शिवम पहारिया के साथ अल्ट्राटेक परिवार शिवपुरी से श्री योगेश असाटी एवं शैलेष शर्मा सहित अंचल शिवपुरी के लगभग 90 से अधिक व्यापारिक प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। जिन्होंने शिवम पहारिया को सपत्निक इस श्रेष्ठ पुरूस्कार प्राप्त करने पर बधाईयां प्रेषित की। अंचल शिवपुरी को व्यापार के क्षेत्र में गौरवान्वित करने पर शिवम पहारिया को गहोई समाज सहित नगर के व्यापारिक, समाज बन्धु एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी बधाईयां दी है।

No comments:
Post a Comment