---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 10, 2025

अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन ने मनाया विश्व मानव अधिकार दिवस




बाल कल्याण भवन में बच्चों को मानव अधिकारों के प्रति किया जागरूक, आवश्यक सामग्री का किया वितरण

शिवपुरी-मानव हितों की रक्षा और जागरूकता को लेकर प्रतिवर्ष 10 दिसम्बर को मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को लेकर मानव अधिकारों के लिए कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित मंगलम् वात्सल्य बाल गृह भवन में विश्व मानव अधिकार दिवस का आयोजन किया। जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेडीकल सेल डॉ.बी.के.शर्मा मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक किया और आवश्यक सामग्री का वितरण भी बच्चों में किया गया।

बताना होगा कि मानव अधिकारों को लेकर कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेयरमैन पं.मोहित नवानी के निर्देशन एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेडीकल सेल डॉ.बी.के.शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेशाध्यक्ष विनोद राठौर के साथ मिलकर जिला मुख्यालय शिवपुरी पर संगठन पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर विश्व मानव अधिकार दिवस का आयोजन किया। यहां बाल कल्याण भवन में मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मेडीकल सेल डॉ.बी.के.शर्मा के द्वारा जागरूकता संदेश दिया गया और बाल कल्याण भवन में अध्ययनरत बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया। 

उन्होंने यहां समानता और गैर भेदभाव जीवन ओर स्वतंत्रता अधिकार, सामाजिक सुरक्षा, कानून के समक्ष समानता, प्रत्येक मनुष्य को जन्म से प्राप्त होती है, इसके साथ ही यहां जागरूकता संदेश देने के बाद बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री के रूप में संस्था के द्वारा किताबें, कॉपियां, पेन, पेंसिल कीट एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से चन्द्रभूषण पाण्डे एवं अध्यक्षता महेश कुमार शर्मा, डॉ.देवेन्द्र पाण्डे, महेन्द्र कोठारी, श्रीमती डॉ.अशोक पाराशर, रामप्रकाश शर्मा, श्रीमती सीमा शिवहरे, श्रीमती मनीषा कृष्णानी, श्रीमती रेणु सांखला, लक्ष्मीनारायण मिश्रा, डॉ.सतीश शर्मा, डॉ.ओमप्रकाश शर्मा, राकेश मिश्रा, गोपालकृष्ण गौड़, डॉ.विजय कुमार मौर्य, शशिकांत पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

No comments: