---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 10, 2025

हॉली बड्स इंटरनेशनल स्कूल में मानव अधिकार दिवस पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन



शिवपुरी-
शहर में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर ग्वालियर वायपास पर संचालित हॉलीबड्स इंटरनेशनल स्कूल की ओर से मानव अधिकरों के प्रति सजग करने को लेकर स्कूली बच्चो के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हाथों में मानव अधिकारों से जुड़े संदेश वाले पोस्टर एवं बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान रैली के बाद मानव अधिकारों के प्रति सजगता को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत कर लोगों का ध्यानाकर्षण किया जिसमें बच्चों के द्वारा समाज में मानव अधिकारों के महत्व को समझाया गया और सभी के लिए समानता और सम्मान का संदेश प्रभावी ढंग से व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों के द्वारा बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छात्रों और समाज दोनों में मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, उन्होंने आगे भी इस तरह की गतिविधियाँ जारी रखने की बात कही। शहर के हॉलीबड्स स्कूल के द्वारा आयेाजित इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की प्रस्तुतियों ने शहरवासियों पर सकारात्मक प्रभाव डाला और बच्चों ने अपने संदेश से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन के डायरेक्टर, प्राचार्य, शिक्षक आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

No comments: