---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 19, 2026

वन परिक्षेत्र बदरवास द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन



हमारे व्यवहारिक जीवन में जंगल और वन्य जीव अति आवश्यक : रवि पटेरिया

शिवपुरी। विगत दिवस वन परीक्षेत्र बदरवास के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2025 26 का सफल आयोजन किया गया जिसको मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड के सौजन्य से संचालित किया गया। इस अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बूढ़ा डोंगर के 60 छात्र छात्राएं एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुक्वासा के भी 60 छात्र छात्राएं एवं शिक्षक तथा वन परिक्षेत्र बदरवास का स्टाफ भी शामिल रहा ।इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों का प्रकृति से परिचय वन एवं वन्य जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी तथा जागरूकता व प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया ।बच्चों को बस तथा पैदल नेशनल पार्क में भ्रमण कराया गया और वनों एवं वन्यजीवों से रूबरू कराया गया ।इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि पटेरिया ने बताया कि हमारे व्यवहारिक जीवन में जंगल और वन्य जीवों का स्थान अति महत्वपूर्ण है ।कार्यक्रम उपरांत बच्चों को भोजन भी कराया गया ।वन विभाग के द्वारा भोजन उपरांत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें शासकीय विद्यालयों के बच्चों की प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन वन मंडल अधिकारी सुधांशु यादव के निर्देश पर उपवन मंडल अधिकारी करेरा आदित्य , वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास रवि पटेरिया तथा कार्यक्रम प्रभारी लुकवासा सुनील सेन बदरवास इत्यादि के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में मोहन लोधी, पुरुषोत्तम शर्मा ,विकास दुबे ,अरविंद कुशवाहा ,अरुणेश सिंह, देशराज जाटव ,अरविंद सिहरे, सोनू सोनी ,राम सुखी रघुवंशी ,विजयलता शर्मा, बाबूलाल मौर्य ,दीप्ति शर्मा, शासकीय हाई स्कूल प्रभारी लुकवासा इत्यादि भी शामिल रहे।

No comments: