---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, January 25, 2026

विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने पिछोर उपजेल का किया निरीक्षण


कैदियों की सुविधा के लिये किया फ्रिजर तथा पंखों का वितरण

शिवपुरी-पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा 25 जनवरी रविवार को उपजेल पिछोर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विधायक निधि से फ्रिजर तथा आठ पंखों को मौके पर वितरण किया। पिछोर विधायक द्वारा उपजेल पहुंचकर कैदियों से चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सुना और जो समस्यायें निराकरण लायक थी उन्हें निराकरण करने का आश्वासन दिया।

विधायक द्वारा बताया गया कि हमसे जो अपराध होता है उसके लिए इससे अच्छी पश्चाताप की कोई जगह नहीं है, यहां बैठकर हम अपनी गलतियों को सुधार भी सकते हैं और पश्चाताप भी कर सकते हैं, तो हमें भगवान भी माफ कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 25 प्रतिशत लोगों ने अपराध किया होगा तथा शेष लोग इसमें निर्दोष भी हो सकतें है, जैसे परिवार में एक व्यक्ति ने मर्डर किया लेकिन नाम सभी का लिखबा देते है और उन्हें झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया जाता है, लेकिन ईश्वर उनके साथ होता है और वही उनका सहयोग करता र्है। आप लोग जितना भी समय इस जेल में रहते है अच्छी सोच एवं अच्छी विचारधारा के साथ रहकर अपना समय निकालें। 

उन्होंने कहा हम आपकी बेहतर सुविधा के लिए आज एक फ्रिजर तथा कमरों के लिए पंखों की व्यवस्था कर रहे है, इसके साथ ही यहां पानी की समस्या के लिए भी बोरिंग की व्यवस्था करेंगे एवं आप लोगों से जो मिलने परिवार के लोग आते हैं उनके लिए बैठने की व्यवस्था हेतु एक छोटा सा विश्राम गृह बनाएंगे जिसमें शौचालय, बाथरूम एवं बैठने की समुचित व्यवस्था होगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश पंसारी, जेलर अमरनाथ कटियार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर संजीव वर्मा सहित जेल कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

No comments: