शिविर के दौरान न्यायाधीशगण, प्रशासनिक अधिकारी सहित वकीलों ने किया रक्तदानरक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्तदान हुआ
शिवपुरी/पिछोर-मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा 24 जनवरी शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! रक्तदान शिविर के दौरान समस्त न्यायाधीशगण, तथा अधिकारी गण सहित अभिभाषक गणों के द्वारा उपस्थित होकर रक्तदान शिविर में भाग लेकर ब्लड डोनेट किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर स्वास्थ्य शिविर को प्रारंभ करते हुए डॉक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ब्लड डोनेट करने वाले सभी लोगों का बीपी एवं शुगर आदि की जांच की इसके साथ ही न्यायाधीशगणों, एसडीओपी प्रशांत शर्मा सहित अभिभाषकगणों तथा विधिक कर्मचारियों सहित 54 लोगों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया, जो कि जिले में लगभग तीन वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ जहां अभी तक का सबसे ज्यादा 54 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है।
पिछोर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.संजीव वर्मा तथा डॉ. बृजेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर न्यायाधीशगणों में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल, न्यायाधीश किशोर कुमार गहलोत,श्रीमती प्रियंका विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा, सुश्री नेहा प्रजापति सहित सभी न्यायाधीशगण एवं अभिभाषक गण तथा कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment