शिवपुरी-जिले की पिछोर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेमरी में एडिशनल सीईओ नरेंद्र सिंह नरवरिया ने शनिवार को एक बगिया मां के नाम परियोजना का निरीक्षण किया और समूह की दीदियों से चर्चा की तथा आवश्यक सुझाव दिए।सचिव अजब सिंह लोधी ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं। उसी के क्रम में एडिशनल सीईओ श्री नरवरिया ने जनपद स्टाफ सहित सभी सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों को व्हीसी के माध्यम से निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवस में 100 प्रतिशत एक बगिया मां के नाम परियोजना के कार्यों को हर हाल में प्रगतिरत करना है, जिन हितग्राहियों के यहां तार फेंसिंग एवं पौधारोपण हो गया हो उनके बिल शीघ्र ऑनलाइन कराकर भुगतान कराएं तथा मजदूरी का भुगतान भी शीघ्र हो। शनिवार को ग्राम पंचायत सेमरी हितग्राही मालती लोधी एवं प्रीति गुप्ता की एक बगिया मां के नाम परियोजना का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सचिव अजब सिंह लोधी, सृजन संस्था से जिले के टीम लीडर लक्ष्मण जेठानी, अनिल डोरिया, अवधेश रघुवंशी द्वारा एक बगिया मां के नाम का प्रशिक्षण मॉड्यूल भेट किया।
शिवपुरी-जिले की पिछोर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेमरी में एडिशनल सीईओ नरेंद्र सिंह नरवरिया ने शनिवार को एक बगिया मां के नाम परियोजना का निरीक्षण किया और समूह की दीदियों से चर्चा की तथा आवश्यक सुझाव दिए।सचिव अजब सिंह लोधी ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं। उसी के क्रम में एडिशनल सीईओ श्री नरवरिया ने जनपद स्टाफ सहित सभी सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों को व्हीसी के माध्यम से निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवस में 100 प्रतिशत एक बगिया मां के नाम परियोजना के कार्यों को हर हाल में प्रगतिरत करना है, जिन हितग्राहियों के यहां तार फेंसिंग एवं पौधारोपण हो गया हो उनके बिल शीघ्र ऑनलाइन कराकर भुगतान कराएं तथा मजदूरी का भुगतान भी शीघ्र हो। शनिवार को ग्राम पंचायत सेमरी हितग्राही मालती लोधी एवं प्रीति गुप्ता की एक बगिया मां के नाम परियोजना का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सचिव अजब सिंह लोधी, सृजन संस्था से जिले के टीम लीडर लक्ष्मण जेठानी, अनिल डोरिया, अवधेश रघुवंशी द्वारा एक बगिया मां के नाम का प्रशिक्षण मॉड्यूल भेट किया।

No comments:
Post a Comment