---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 3, 2020

हटाए अतिक्रमण मुहिम का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम व यातायात प्रभारी

बस स्टैण्ड ठेकेदार की हटी स्टॉल पुन: जमी देखी तो की जब्ती की कार्यवाही
शिवपुरी-नगर में चल रही अतिक्रमुण महिम जिस तरह से हटाया गया वही अतिक्रमण पुन: ना जम जाए इसे लेकर नगर में एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर व यातायात प्रभारी रणवीर यादव प्रशासनिक टीम के साथ निकले और नगर के ग्वालियर-गुना वायपास मार्ग का निरीक्षणण किया। जहां पूरे मार्ग में उन्हें कई लोग स्वयं अपने अतिक्रमण हटाते हुए नजर आए तो वहीं जब यह टीम बस स्टैण्ड मार्ग पर पहुंची तो यहां बस स्टैण्ड के समीप हटाई गई एक स्टॉल पुन: जमी मिली। जिस पर जब नजर एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर व यातायात प्रभारी रणवीर यादव की नजर गई तो यह टीम मौके पर पहुंची और जब वहां कोई नहीं दिखा तो स्टॉल पर बस स्टैण्ड ठेकेदार भीकम सिंह रावत का नाम लिखा हुआ नजर आया। इस पर एसडीएम श्री गुर्जर ने सख्त नाराजगी व्यक्त कि जब उन्होंने स्वयं नगर में व्याप्त अतिक्रमण हटाया है तो फिर यहां पुन: कैसे और क्यों अतिक्रमण किया गया, इस पर यातायात प्रभारी रणवीर यादव द्वारा मौके पर ही नगर पालिका की टीम बुलाकर बस स्टैण्ड ठेकेदार भीकम सिंह रावत की स्टॉल को उठाया और उसके खिलाफ जब्ती की कार्यवाही को अंजाम दिया। गौरतलब हो कि नगर में हैवी ट्रैफिक गुजरने को लेकर अतिक्रमण मुहिम नगर में संचालित हुई जिसके तहत गुना-ग्वालियर वायपास का पूरा मार्ग अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासनिक टीम को कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा तो कई जगह लोगों ने स्वेच्छा से ही अपना किया गया अतिक्रमण हटाया। वहीं कई लोग जो इस कार्यवाही के बाद भी पुन: अतिक्रमण करने लगे तो उन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर व यातायात प्रभारी रणवीर यादव निकले जहां उन्होंने कई लोगों को हिदायत दी कि वह पुन: अतिक्रमण ना करें अन्यथा पुन: कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा जहां पुन: अतिक्रमण किया हुआ मिला तो उस दौरान स्टॉल व दुकानों को जमींदोज किया गया और स्टॉलें मिली तो वह जब्ती में ली गई। इस तरह हटाए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक टीम का यह निरीक्षण दौरा आगे भी जारी रहेगा ताकि पुन: अतिक्रमणकारी अतिक्रामक ना हों।
इनका कहना है-जिस जगह से हमने अतिक्रमण हटाए है उस दौरान हमें निरीक्षण में बस स्टैण्ड पर ठेकेदार भीकम सिंह रावत द्वारा एक स्टॉल रखी हुई मिली जिसे मौके पर ही एसडीएम के द्वारा जब्त कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की है।
रणवीर यादव
सूबेदार, यातायात प्रभारी, शिवपुरी

No comments: