---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 4, 2018

जुनून स्वच्छ भारत के तहत सेवा सप्ताह में नेकी की दीवार से की जन सामान्य की मदद

शिवपुरी- सेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब साउथ द्वारा सेवा सप्ताह के तहत नित नए कार्यों को कर मानव सेवा का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है यहां पीडि़त मानवता के लिए आशा की किरण के रूप में नेकी की दीवार जन सामान्य की आवश्यकताओं की पूर्ति का माध्यम बनी और दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह एक नए सवेरे के समान है ऐसे अनुकरणीय कार्य अन्य सेवाभावी संस्थाओं के लिए भी प्रेरणादायी कार्य है जिससे गरीब, निर्धन और निराश्रितों को सही अर्थों में मानव सेवा से लाभान्वित कर सेवाभावी संस्थाओं के कार्यों को फलीभूत किया जाए। उक्त बात कही वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नारायण गोयल ने जो स्थानीय माधवचौक चौराहे पर सेवाभावी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के सेवा सप्ताह के तहत आयोजित नेकी की दीवार कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जोन चेयरपर्सन नरेन्द्र जैन भोला, वरिष्ठ पत्रकार संजीव जैन बांझल भी मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस साउथ अध्यक्ष ला.मुकेश जैन खरई ने की। यहां मंचासीन अतिथिद्वयों ने नेकी की दीवार के इस कार्य को सराहा जिसमें जन सामान्य को उनकी आवश्यकतानुरूप तन ढंकने के लिए मनचाहे वस्त्र मिले और जिन्हें पाकर वह प्रफुल्लित भी हुए। शहर के दूरस्थ अंचलों से आए ग्रामीणजन, मजदूर वर्ग ने नेकी की दीवार का लाभ उठाया और यहां लगी कपड़ों की स्टॉल से मन चाहे वस्त्रों को प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अनिल जैन ने किया जबकि इस अनुकरणीय कार्य के लिए यह अनूठी पहल सेवा सप्ताह चेयरपर्सन राकेश जैन प्रेम स्वीट्स द्वारा की गई। अंत में आभार प्रदर्शन सचिव जितेन्द्र राणा व कोषाध्यक्ष गिर्राज ओझा द्वारा संयुक्त रूप से व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में लायनेस साउथ अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल,सचिव वंदना शिवहरे, श्रीमती कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम बीसानी सहित ला. संजीव जैन, राजेन्द्र गुप्ता, अशोक अग्रवाल, पवन जैन, प्रवीण जैन, पीडी सिंघल अजित जैन, सौरभ सांखला, राजेन्द्र शिवहरे, अजयराज सक्सैना, सतीश अग्रवाल, पवन जैन महल कॉलोनी, सुनील बीसानी, जे.पी. जैन, दीपक गोयल, पवन शर्मा व लायनेस में श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, श्रीमती नीलू जैन, श्रीमती लता जैन, श्रीमती सुषमा गोयल, श्रीमती रेणु गोयल, श्रीमती शोभा मित्तल, श्रीमती मीना जैन, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती ममता जैन मौजूद रहीं। 


No comments: