---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 2, 2018

कोलारस को छोड़कर जिले की चार सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी किए घोषित

शिवपुरी से राजे, करैरा से राजकुमार, पोहरी से प्रहलाद, पिछोर से प्रीतम को बनाया प्रत्याशी


शिवपुरी- विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी कशमकश के बाद जिले की पांच में से चार विधानसभाओं से प्रत्याशी आखिरकार अपनी पहली सूची जिसमें 177 प्रत्याशी को घोषित किया गया है वह जारी की। इस सूची में शिवपुरी जिले की कोलारस को छोड़कर शेष सभी सीटों के प्रत्याशी घेाषित कर दिए गए है। बताना होगा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 177 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जिनमें शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार शामिल हैं। वर्तमान विधायक यशोधरा राजे सिंधिया और प्रहलाद भारती पर पार्टी ने पुन: विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें टिकट दिया है। पांच में से सिर्फ कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। यहां अभी गतिरोध ्रबना हुआ है। टिकिट की घोषणा होते ही चारों प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाईयां दी।  


शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पुन: यशोधरा राजे सिंधिया को उम्मीद्वार बनाया है। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा में यशोधरा राजे सिंधिया के अलावा कोई दूसरा उम्मीदवार खुलकर सामने नहीं आया। वहीं पोहरी विधानसभा क्षेत्र से प्रहलाद भारती के अलावा पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे, पूर्व जनपद अध्यक्ष सोनू बिरथरे, डॉ. सलोनी धाकड़, जनपद सदस्य विवेक पालीवाल व भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष दिलीप मुदगल जोर अजमाईश में लगे हुए थे, लेकिन पार्टी ने तीसरी बार प्रहलाद भारती पर विश्वास जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया गया हैं। करैरा विधानसभा क्षेत्र से अपना फाईनल टिकिट मानते हुए अनौपचारिक चुनाव प्रचार में जुटे पूर्व विधायक रमेश खटीक को भाजपा ने टिकिट न देते हुए करैरा से पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से पराजित हुए कोलारस के पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक के बड़े पुत्र भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार खटीक को टिकिट देकर अपना उम्मीदवार बनाया हैं। पिछोर में पिछले चुनाव में केपी सिंह विधायक महज 7 हजार वोटों से पराजित हुए प्रीतम लोधी पर पुन:विश् वास जताया है पिछोर से बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा भी दमखम के साथ टिकिट प्राप्त करने के लिए जोर अजमाईश कर रहे थे उन्होंने पिछोर खनियांधाना में अपना चुनावी कार्यालय भी खोल रखा था। कोलारस विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा पार्टी द्वारा भी नहीं की गई। बताया जाता है कि यहां आम चुनाव मैं 27 हजार मतों से एवं उप चुनाव में 8 हजार से अधिक मतों से पराजित हुए पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन एवं पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के बीच रस्साकसी चल रही हैं। जिसके चलते पार्टी निर्णय नहीं ले सकी। कोलारस की घोषणा अगली सूची में की जाएगी। 


सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर चली आतिशवाजी बटी मिठाईयां


शिवपुरी विधानसभा में यशोधरा राजे सिंधिया प्रत्याशी घोषित होने पर उनके समर्थकों ने खुशी मनाते हुए जमकर आतिशवाजी चलाई और मिठाईयां वितरित की गई। इसी तारतम्य में आज सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष भानू दुबे व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश रावत सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह मनाते हुए जमकर आतिशवाजी चलाई साथ ही भाजपा जिंदावाद के गगनभेदी नारे लगाए। 


भाजपा से यशोधरा राजे सिंधिया 5 को दाखिल करेंगी नामांकन 

विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया 5 नवम्बर को अपना नामांकन फार्म कार्यकर्ताओं के साथ दाखिल करेंगी। भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 5 नवम्बर को सुबह 10 बजे पुराने बस स्टेण्ड स्थित उत्सव वाटिका से कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन फार्म दाखिल  करने के लिए शहर के माधव चौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड़,अस्पताल चौराहा होते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पहुंचेगी जहां अपना नाम निर्देशन फार्म जाम करेंगी। सभी शिवपुरी विधानसभा वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करने की अपील की हैं।


No comments: